
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना पार्वती के
अपराध क्रमांक 76/25 धारा 74, 137(2), 87, 142, 351(3) बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी विकास पिता मुकेश मालवीय (उम्र 19 वर्ष, निवासी पीलीखदान, डोराबाद, थाना पार्वती, जिला सीहोर) को मात्र 08 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

दिनांक 11.03.2025 को पीड़िता द्वारा थाना पार्वती में शिकायत दर्ज कराई गई कि आरोपी विकास मालवीय ने उसे बलपूर्वक मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक कमरे में बंद कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का दबाव बनाया और पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पार्वती द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी पार्वती के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर 08 घंटे के भीतर आरोपी विकास मालवीय को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाया गया।

इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिसिंह परमार, सहायक उपनिरीक्षक अशोक श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश मर्सकोले, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक नितिन वर्मा एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा
“रासेयो का शिविर सम्पन्न”
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर जो ग्राम गुराड़िया में संचालित किया गया। शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीलेश खण्डेलवाल ने स्वयं सेवकों से अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको को शासन द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं को ग्रामवासियों का अवगत करवाना ताकि इन योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंच सके, लोगो को जागरुक करना आपका मुख्य उद्देश्य है।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ.अबेका खरे ने बताया कि हमने जो कुछ भी इन सात दिवसों में सीखा है उसका प्रसार आपको करना है ताकि विकसित भारत की हमारे प्रधानमंत्री की संकल्पनाओं को साकार किया जाये। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना केन्द्र सरकार योजना है जो खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित की जाता है जिसका उद्देश्य स्वयंसेवको को पढ़ाई के साथ-साथ समाज की सेवा में सहयोग कर अपने व्यक्तित्व का विकास करें और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाये।

अंतिम दिवस शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवको को प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री हुकमसिंह, श्री अनवर खान व ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल वर्मा ने व आभार प्रदर्शन श्री जगदीश नागले व शिवानी मालवीय द्वारा किया गया।

“हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक”
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज प्रस्तुत हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज मप्र विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 हेतू प्रदेश की जनता के लिए प्रस्तुत किया गया बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा ₹4,21,032 करोड़ का बजट हर वर्ग के विकास और विश्वास का है ।

यह प्रदेश के विकास, समृद्धि और जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक हैं।यह बजट प्रदेश सरकार की नीति ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना के अनुरूप समाज के हर वर्ग गरीबों, अन्नदाता, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है।यह सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी बजट न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता है, बल्कि विकसित मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

यह बजट मोदी जी के विकसित भारत के साथ ही विकसित मध्य प्रदेश 2047 के संकल्प को प्राप्त करने की दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर पेश किए गए ऐतिहासिक बजट हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हु ।
