Spread the love

“टैलेण्ट स्कूल में मनाया महिला दिवस,किया महिला शिक्षकों का बहुमान”

‘‘यत्र नारी पूज्यन्ते तत्र देवता रमन्ते!‘‘ जहां नारी पूज्य होती है, वहां देवता भी वास करते है और भारतीय संस्कृति में तो नदियों,भूमि व सम्पूर्ण प्रकृतिको भी देवी मां के रूप में अलंकृत किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में भी सभी महिला शिक्षिकाओं व अशैक्षणिक महिला स्टॉॅफ का बहुमान व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख व प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे देश में तो प्रत्येक दिन महिला दिवस ही होता है।

यदि मातृशक्ति न होती तो माँ और स्वर्ग से भी बढ़कर माँ की गोद ही ना होती। उनके सहयोग के बिना जीवन जीना ही दूभर है। संसार में मानवता के प्रति मातृ-शक्ति के त्याग, समर्पण व साम्यर्थ सदैव सीमाओं से परे है, जहां मातृ-शक्ति है वहां किसी भी प्रकार का जादू संभव है। हमें उनके शिक्षा, सम्मान, हितों व अवसरों में बढ़ोत्तरी हेतु सदैव सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक नंदकिशोर विश्वकर्मा, गणेश दुबे सर व अन्य शिक्षको ने भी महिला शक्ति के सफलतम नेतृत्व व गौरव के अनेक उदाहरण अपने सम्बोधन में प्रस्तुत करते हुए समस्त महिलाओं के प्रति आदर प्रकट किया।

साथ ही छात्रां ने भी सभी महिला शिक्षिकाओं, सहयोगी स्टॉफ
व समस्त छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका संध्या जायसवाल, हेमलता चौहान, अरूणा ठाकुर, विश्रांति गुप्ता, सीमा जोशी, रूचि मंकोड़ी, पूजा ठाकुर, कीर्ती नागौरी, रीना ठाकुर, मोनिका मालवीय, हनी यादव, हर्षिता उज्जेनिया, सोनम माहेश्वरी, माही शर्मा नॉन टिचिंग स्टॉफ रेखा बागवान, ममता मेंवाड़ा, रीना बागवान, हेमा गेलोतरे सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र-छात्राए व अभिभावक भी उपस्थित थे।

“महिला मंडल ने फाग उत्सव मनाया”

फाग महिना आते ही संपूर्ण देश में फागो उत्सव की लहर प्रारंभ हो जाती है। इसी तारतम्य में आज नगर की महिलाओं ने संगम स्थित पंच मुखी महादेव महादेव मंदिर में एकत्रित होकर फाग उत्सव का आयोजन किया। आयोजन में महिलाओं ने जमकर रंग गुलाल की होली खेली साथ ही स्वलपाहार भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कविता धांरवा, मीना राठौर, भावना बागवान, सीमा वर्मा, श्रद्धा साहु, पदमा राठी, सागर मेवाडा, सपना शर्मा, संगीता गोड, राजकुमारी मंुदडा, अनिता विश्वकर्मा।

“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आष्टा अनुभाग पुलिस ने किया महिलाओं का सम्मान”

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, आष्टा अनुभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में सिविल अस्पताल आष्टा में ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उनि. अपर्णा भट्ट ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास के अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य कार्यालयों में पदस्थ महिला कर्मचारियों का सम्मान करें।


थाना प्रभारी निता देअरवाल के नेतृत्व में शासकीय कॉलेज जावर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज को महिलाओं की शिक्षा, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करेंगे एवं हर परिस्थिति में उनका साथ देंगे।


थाना प्रभारी हरिसिंह परमार के नेतृत्व में जनपद तिराहा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थाना पार्वती के महिला पुलिस बल ने आमजन को महिलाओं के अधिकारों एवं उनके सम्मान की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया।


थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल के नेतृत्व में मांगलिक भवन सिद्दीकगंज में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।


सीहोर पुलिस द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों, सम्मान एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

You missed

error: Content is protected !!