
सीहोर । आज सात मार्च को सुबह बकतरा निवासी बबलेश चौहान पिता छुट्टन उम्र 35 साल के शव मोहल्ले में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर पुलिस के द्वारा मौक़े पर पहुँचकर प्रारंभिक कार्यवाही की गई ।


इस दौरान कुछ लोगो ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया गया । जिसे मोके पर उपस्थित पुलिस द्वारा रोका गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर. जिले के अन्य थानों के बल के साथ ही जिला होशंगाबाद तथा रायसेन से पुलिस बल बुलवा कर मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया ।


और लोगो को समझाइस दी गई कि यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को भंग करेगा तो उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा,डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया,जिसमे मृतक की मृत्यु चाकू से आये घावो से पाया जाने पर धारा 103(1) , 3(5) भारतीय न्याय संहिता का मुकदमा दर्ज कर 03 आरोपियों संजय अहिरवार और कैलाश अहिरवार , कपिल अहिरवार को राउण्ड अप किया गया ।

मृतक और आरोपी पूर्व से परिचित थे उपलब्ध जानकारी के अनुसार संजय अहिरवार और बबलेश चौहान रात में साथ में शराब पी रहे थे और उसी दौरान उनके बीच आपसी विवाद, मारपीट हुई थी ।

जिसके बाद गत रात्रि को ही संजय अहिरवार द्वारा मृतक बबलेश चौहान के विरुद्ध मारपीट के साथ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया और सुबह बबलेश चौहान का शव बरामद हुआ ।

वर्तमान में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है । स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है । पर्याप्त पुलिस बल मौक़े पर तैनात है । जिनकी शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है ।
