आष्टा । नवागत जिला पंचायत की सीईओ पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार आष्टा आई । जनपद में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की ।


की गई समीक्षा के बाद आष्टा जनपद पंचायत की आठ पंचायतो के सचिवो को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश देने से स्पष्ट हो गया है की आष्टा जनपद पंचायत में क्या चल रहा है,ओर जो कुछ भी चल रहा है उसके जिम्मेदार है


आष्टा जनपद पंचायत के सीईओ क्योकि अगर वे पूरी तरह कार्यो को देखते, पंचायतो का भ्रमण करते,सजग होते तो आज समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ नेहा जैन को 8 पंचायत सचिवों को कार्य मे लापरवाही,धीमी गति के कारण कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश ना देने पड़ते । निश्चित इसको जिला पंचायत की सीईओ संज्ञान में लेंगी की आष्टा में किस तरह के हाल चल रहे है .?


जनपद में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने आज बैठक आयोजित कर आष्टा जनपद के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नल जल योजना, वृक्षारोपण, आवास योजना, मनरेगा, एसबीएम, एनआरएलएम एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।


उन्होंने अपूर्ण नल-जल योजनाओं के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने पीएम आवास योजना में अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों की सराहना की तथा आवास स्वीकृति में प्रगति कम पाए जाने पर

ग्राम पंचायत वैजनाथ,चुपाडिया,जीवापुर, महोडिया,कजलास, मूंदीखेडी,पगारिया हाट,गुराडिया वर्मा के पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंनें अपूर्ण गौशाला को समय सीमा पूर्ण करने एवं आचार्य विद्यासागर योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।


जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जनपद परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया तथा समूह की दीदियों को निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम डोडी में गौशाला का निरीक्षण किया।


ग्राम पंचायत खडीहाट में स्वच्छ भारत मिशन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत निर्मित संरचना का निरीक्षण किया तथा सरपंच-सचिवों एवं टीम को निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, बीपीओ, एडीईओ, उपयंत्री, स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
