“मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्काम सागर महाराज का मंगल प्रवेश हुआ,मुनि संघ के सानिध्य में चंद्र प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया,आज सुबह 8 बजे श्री अरिहंतपुरम जैन मंदिर से किला मंदिर पहुंचेंगे मुनिश्री ,आचार्यश्री विद्यासागर जी के महामंगलकारी श्री चरण चिन्ह का मंगल नगर प्रवेश भी होगा”


आष्टा की आस्थावान नगरी में आचार्य विद्यासागर महाराज भले ही नहीं आएं हों लेकिन उनके चरण अवश्य आएं हैं, जिन्हें आष्टा – शुजालपुर मार्ग पर स्थित आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र पर विराजमान किए जाएंगे। उसके पहले आचार्य भगवंत के चरणों को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला पर 7 मार्च को विराजमान कराएंगे। गुरुदेव भले नहीं आएं हम आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज के चरणों को गौशाला में विराजमान कराएंगे।

गुरूदेव गायों के प्रति काफी दयालु थे। उक्त बातें संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज ने नगर प्रवेश के पश्चात श्री चन्द्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत पुरम में आठवें तीर्थंकर श्री चन्द्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर आशीष वचन देते हुए कही।मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि श्रावक की भक्ति बुला लेती है।


मुनिश्री निष्काम सागर महाराज ने कहा कि चंद्र प्रभु भगवान ने मोह छोड़कर आज के ही दिन मोक्ष प्राप्त किया।आज हमारा चंद्र प्रभु भगवान के मंदिर में आगमन हुआ। भगवान की भक्ति करने का अवसर आपके माध्यम से हमें भी आज प्राप्त हुआ। मुनियों के आशीर्वाद से एक नहीं अनेक कार्य जुड़ गए।

आचार्य समंतभद्र स्वामी का स्मरण करते हुए बनारस नगरी का उल्लेख वहां चंद्र प्रभु भगवान ने अतिशय दिखाया ,वहीं अतिशय आचार्य विद्यासागर महाराज ने दिखाया आज देश में जगह -जगह और गांव -गांव एवं कदम -कदम पर मुनिश्री के दर्शन हो रहे हैं।शुजालपुर में बहुत ही शानदार आशीर्वाद आचार्य भगवंत ने हमें दिया और मंदिर का जीर्णोद्धार प्रारंभ हुआ। सारंगपुर में छोटा समाज था वहां भी काम हो गया।


“आज नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी”
बड़े ही पुण्य योग से अवसर आया है परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर महाराज जी के महामंगलकारी श्री चरण चिन्ह का नगर आगमन व आचार्य श्री जी के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री निष्कंप सागर जी मुनि श्री निष्काम सागर जी महामुनिराज ससंघ का पावन नगर आगमन 7 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे अरिहंतपुरम जैन मंदिर से किला मंदिर के लिए होगा।


शोभायात्रा–अरिहंतपुरम जैन मंदिर से अस्पताल चौराहा ,बुधवारा ,गल चौराहा, मानस भवन,गंज मंदिर नजर गंज ,बड़ा बाजार से किला मंदिर पहुँचेंगे।श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति,श्री मुनि सेवा समिति एवं समस्त जिन मंदिर व्यवस्था समिति ने समस्त साधर्मी जनों से आग्रह किया है कि आचार्य श्री जी के महामंगलकारी श्री चरणों की व पूज्य मुनि संघ की मंगल आगवानी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य अर्जन करें ।

“विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर की रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन”

आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुशंसा के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर की नवीन रोगी कल्याण समिति का एक वर्ष के लिये गठन किया गया है । समिति में दानदाता,गणमान्य नागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता,विधायक प्रतिनिधि के रूप में 09 सदस्यो को रोकस में शामिल किया गया है ।


विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर की रोगी कल्याण समिति में सीमा ठाकुर एवं योगेश भावसार को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है । दानदाता श्रेणी में श्री मनीष पाटीदार, तनुज वोहरा,शिवम सोनी को,गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में कल्याणसिंह ठाकुर,फूलसिंह मालवीय,वीणा जोशी,बहादुरसिंह ठाकुर को मनोनीत किया गया है ।


विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जावर अस्पताल में जो भी अच्छी से अच्छी व्यवस्था,सुविधाए नागरिको को अस्पताल में आने पर उपलब्ध कराई जा सकती है वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के पूरे पूरे प्रयास किये जायेंगे ।

“जनता को भिखारी कहने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करे मुख्यमंत्री – कांग्रेस ने किया पुतला दहन”
ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा नया बस स्टैंड के सामने मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहने पर आक्रोशित कांग्रेस ने आज मंत्री का पुतला दहन किया पुतला दहन के साथ कांग्रेस जन ने पहलाद सिंह पटेल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर

जबरदस्त नारेबाजी की एवं साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कहा कि आप लोग चुनाव के समय जनता जनार्दन को भगवान का रूप है कहकर जनता से वोट मांगते हो और सरकार बनने पर भाजपा सरकार का कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल जो लोग अपना अधिकारों और अपने काम के लिए सरकार के प्रतिनिधि के पास जाते हैं तो उन्हें भिखारी कहते हैं ।


यदि वास्तव में आप प्रदेश और देश के नागरिकों की सच्चे मन से इज्जत करते हैं तो आपको मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए और यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें तत्काल बर्खास्त करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए । उपरोक्त अवसर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर

जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, लोकेंद्र बनवट,घनश्याम जांगड़ा,सुनिल कटारा,सन्नवर खान,फैज उद्दीन,डॉ एजाज खान,प्यारे पटेल,डॉ हरि मेवाड़ा, कमल सेठ,शाहिद टेलर,जय सिंह पारदीखेडी,गोलू हाजीपुर, बंशीलाल बॉम्बे,नरेंद्र कुशवाह,अशोक जैन,विजय पाटीदार,चेतन भाटी, दिलिप मालाखेड़ी,अजय भाटी,राजकुमार नौगांव,महेश सुलखेड़ी,मुकेश सोलंकी,कृपाल सिंह तोमर,रामचरण मालवीय, पुष्पराज ठाकुर, नितिन टिगरिया, पंकज ठाकुर,आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

“भैरुंदा पुलिस ने रिपोर्ट करने के 24 घंटे में ट्रेक्ट्रर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चोरी गया मश्ररुक ट्रेक्ट्रर ट्राली कीमत करीबन 08 लाख रुपए का किया जप्त”
दिनांक 05/03/2025 को फरियादी सुरेश बरखने ने रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हुँ। मेहनत मजदूरी का काम करता हुँ। मेरे घर पर मकान का काम चल रहा थो तो मैंने आज से करीबन 10-12 दिन पहले मेरे भांजे संदीप सोलंकी से एक नीले रंग का ट्रेक्टर सोनालिका डी.आई. 50 इंटरनेशल ( जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP-05-ZG8599,इंजन नम्बर 3105NH04H951981F29 एवं चेचिस नम्बर JXADH956325S3 मय ट्राली जिस पर एक साईड मे जुबरे एग्रो नसरुल्लागंज लिखा है व पीछे की तरफ शिवांशी लिखा है ) काम करने के लिया था।

दिनांक 02/03/2025 की रात्री करीबन 02.00 बजे की बात है मैं बाथरुम करने उठा तो देखा कि संदीप का ट्रेक्टर मेरे घर के सामने ही खडा था फिर सुबह करीबन 05.30 बजे मैंने उठकर देखा तो ट्रेक्ट्रर ट्राली वहाँ पर नही था कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा ट्रेक्ट्रर ट्रॉली चोरी की गम्भीर घटना को देखते हुए चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी कर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की मदद से रूट मैप तैयार किया और मुखबिरों को पाबंद किया गया। दिनांक 06.03.25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पिता भगतराम परते निवासी नीमाखेड़ी को मय ट्रैक्टर ट्रॉली के मोती विहार कॉलोनी ग्राउंड से पकड़ा गया। पूछताछ की गई जिसने घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रात के अंधेरे में टीगाली टप्पर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना मे चोरी गया मश्ररुका ट्रेक्ट्रर ट्राली जप्त किया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। घटना का अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं । इस मामले में सउनि जयनारायण शर्मा, प्रआर. राजेन्द्र, आर. आनंद गुर्जर, आर. दीपक जाटव एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही हैं।
“कार्य में लापरवाही के चलते तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, एक अधिकारी निलंबित”
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल वृत्त के उप महाप्रबंधक भेरूंदा राजेश अग्रवाल,ललरिया वितरण केंद्र के मैनेजर सुशील वर्मा और लाड़कुई वितरण केन्द्र के जूनियर इंजीनियर पंकज कटियार को लापरवाही और कार्य के प्रति सजग नहीं रहने के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह गुनगा के जूनियर इंजीनियर श्री नितेश पलारिया को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल ग्रामीण वृत्त की समीक्षा बैठक के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने की।

प्रबंध संचालक सिंघल ने समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट संदेश दिया की बिलिंग एफिशिएंसी (दक्षता) तथा कलेक्शन एफिशिएंसी में कमी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खराब तथा जले मीटर बदलें और उपभोक्ताओं को दी जा रही बिजली की प्रत्येक यूनिट बिक्रित यूनिट में परिवर्तित होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों को 5 रूपये में दिए जा रहे स्थाई पंप कनेक्शन के बारे में कहा कि इसके अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को कनेक्शन प्रदान करें और जहां नियमित कनेक्शन देने की कार्रवाई में अड़चन आ रही है, वहां अस्थायी कनेक्शनन अवश्य प्रदान करें।

प्रबंध संचालक सिंघल ने मार्च माह का टारगेट देते हुए कहा कि मार्च माह में ग्रामीण वितरण केन्द्रों में कम से कम कुल उपभोक्ताओं की तुलना में 15 प्रतिशत नए कनेक्शन देकर नए उपभोक्ताओं को विद्युत प्रणाली से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा की सकल तकनीकी एवं वाणिज्यक हानियों को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए मीटरिंग, बिलिंग और कलेक्शन को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के बाद अप्रैल माह में भोपाल ग्रामीण वृत्त में कार्यरत बिजली कार्मिकों की परफॉर्मेंस की समीक्षा कर उन्हें भविष्य में पदस्थापनाएं दी जाएंगी। इसलिए जो बेहतर कार्य करने वाले कार्मिक होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा वहीं नॉन परफॉर्मर कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
