Spread the love

सीहोर । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी हुए प्राइवेट वाहनों पर अवैध हूटर एवं सायरन लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश जारी हुए हैं । आदेश के पालन में आज पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई

इस कार्यवाही में एक प्राइवेट स्कॉर्पियो वाहन जिस पर चालक द्वारा अवैध रूप से हूटर एवं सायरन लगाए हुए था जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई । जिस पर समन शुल्क ₹3000 वसूला गया । यातायात पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहनों पर अवैध हूटर एवं सायरन लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।

You missed

error: Content is protected !!