
विगत 2 वर्ष पूर्व आष्टा सकल हिन्दू समाज के सभी समाज अध्यक्षों की ,हिन्दू समाज हित के कार्यो हेतु सकल समाज समिति का गठन किया गया था। आज स्थानीय गोकुलधाम में सभी सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष गणों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में सर्वसम्मति से हिन्दू समाज के हित में सुचारूरूप से कार्य करने हेतु, समिति का पुनर्गठन किया गया।
अब समिति की केवल कौर कमेटी होगी और सभी समाजों के अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
उक्त पुनर्गठित समिति में सुरेश सुराणा,अनिल श्रीवास्तव,मुकेश नामदेव, एडवोकेट बी.एस. वर्मा, मनीष डोंगरे,नरेन्द्र कुशवाहा, अनिल धनगर, राजीव गुप्ता,महेश जाट,पवन सुराणा,राजीव पवांर,रमेश भाभा,अचलसिंह किरार,सुधीर मेहलवार,रमेश मालवीय, गोपाल पांचाल,बाबूलाल बिल्लोरे,मुकेश बैरागी, शिवलाल प्रजापति,आदि शामिल किए गए।

उक्त सकल हिन्दू समाज समिति आने वाले हिन्दू समाज के त्योहारों को उत्साह एव हर्षोल्लास पूर्वक मनाने में अपना,पूर्णरूपेण सहयोग करेगी एवं होली के त्योहार उपरांत पूर्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्षों के सहयोग से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष का चुनाव/मनोनयन करेगी। तथा समिति हिन्दू समाज के कल्याणार्थ जो भी कार्य होंगे,पूरे तन मन धन से करेगी
बैठक में अध्यक्ष गन वीरेंद्र राठौर,प्रेमनारायण जायसवाल,सुशील भोजवानी, अनिल यादव, मोंटी कोरी,पवन वर्मा,चेतन वर्मा, मानसिंह परमार,दुर्गादास बैरागी,अरविंद रैकवाल, सुरेश खत्री,रवि कुशवाहा,मनोहर लाल बागवान,उपस्थित रहे।

सभी अध्यक्ष गणों ने ये संकल्प लिया कि,हम टीम भावना से,बिना किसी भेदभाव के सामाजिक कार्य करेंगे,जहाँ सामाजिक रूप से आवश्यकता होगी,व्यक्ति, संस्था को भरपूर सहयोग करेंगे ।
“19 वें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया, आर्यिका विरम्या श्री माताजी एवं विसंयोजना श्री माताजी ने किया मंगल विहार”
वीर प्रभु के है लघुनंदन, जैनों की जो शान है, गणाचार्य गुरुदेव विराग सागर महामुनिराज अपने, कलयुग के भगवान है।

गुरुदेव ने मुझे 13 साल की आयु में ही न केवल संयम, त्याग, तपस्या का मार्ग प्रशस्त किया अपितु हमें कैसे उठना और बैठना है तथा कैसे बोलना है,यह भी सिखाया।आज हम जो भी है,वह गुरु कृपा से हैं। गुरु शिष्य को माता-पिता सब जीवन जीना सीख लेते थम के उंगली सुख-दुख में समता में ढालना सिखलाते पाक पाक पर जो संबल देता गुरु की सीख महान है गाना चार गुरुदेव अपने कलयुग के भगवान हैं चार्य और अनुशासन गुरु का जीवन में वरदान मिला कर्तव्य निष्ठा गुरु भक्ति ही शिष्य जनों का प्राण कहा गुरु आज्ञा से शीश रहे तो जीवन स्वर्ग समान है।

उक्त बातें गणाचार्य 108 डॉ विराग सागर जी महाराज की परम प्रभाविका शिष्या श्रमणी आर्यिका 105 विरम्या श्री माताजी एवं विसंयोजना श्री माताजी ने मंगल विहार के पूर्व आशीष वचन देते हुए कही।विसंयोजना श्री माताजी ने कहा कि मुझे बाल्यकाल में गुरु ने धर्म आराधना के सब-कुछ गुण सिखाए भरत चक्रवर्ती को घर में रहकर वैराग्य था।आज लोगों को भगवान की पूजा-अर्चना करने का समय नहीं।भरत चक्रवर्ती सुबह होते ही भगवान की भक्ति भाव से पूजा -अर्चना करते थे।जैन कुल में जन्म फिर भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं।

जो अच्छे रहते हैं उन्हें सब अच्छे ही लगते हैं।सम्यक दृष्टि की दृष्टि अपने स्वयं पर रहती है। अपने जीवन में स्वयं पर दृष्टि डालें।पर को नहीं अपने आपको देखें।पर को निहारते निहारते अनादिकाल से आ रहे हैं। भगवान के दर्शन कर उन्हें निहारें और चिंतन करें कि आप तो मनुष्य से भगवान बन गए, भगवान के गुणों का चिंतन करें। मन को बस में करों, णमोकार महामंत्र का अर्थ भी समझें।मन को भटकाएं नहीं।

जैन धर्म के उन्नीसवें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज एवं नगर सहित क्षेत्र के सभी जिनालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मोक्ष फल अर्थात निर्वाण लाडू भक्ति भाव से चढ़ाया गया। सूर्योदय के पश्चात भगवान के अभिषेक,शांतिधारा कर निर्वाण कांड पाठ बोलकर मोक्ष फल अर्पित किया गया।भगवान की आरती कर पूजा -अर्चना भक्ति भाव से की गई।
“कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित”
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 85 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

अधिकारियों ने सभी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत एवं श्री नितिन टाले सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

“महिला मोर्चा रामेश्वरम की यात्रा पर रवाना हुआ,आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी महिला जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान कर किया रवाना”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चे की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज 9 दिवसीय रामेश्वरम की यात्रा के लिए आष्टा से रवाना हुई । सीहोर जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु आनंद जैन के नेतृत्व में आज सभी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता दोपहर में विधायक कार्यालय पर एकत्रित हुए

यहां पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में महिला मोर्चे की सभी पदाधिकारी का स्वागत और सम्मान किया गया तथा उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में कहा कि रामेश्वरम की यात्रा के लिए महिला मोर्चे की सभी

पदाधिकारी को बधाई और शुभकामना देता हूं तथा आप रामेश्वरम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन करें,भक्ति करे, आपकी यात्रा सुखद और सानंद संपन्न हो तथा आप जब वहां पर भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चना और अभिषेक करें तब कामना जरूर करें कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सर्वत्र सुख शांति और समृद्धि रहे तथा भोलेनाथ की कृपा आष्टा पर हमेशा बनी रहे ।

इस अवसर पर महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु आनंद जैन ने बताया कि आज आष्टा से महिला मोर्चे की आष्टा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 27 महिला सदस्य आष्टा से रामेश्वरम की यात्रा के लिए जा रही है । आष्टा से इन सभी महिलाओं को आगामी यात्रा के लिए शुजालपुर रेलवे स्टेशन तक विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा सभी महिला मोर्चे के सदस्यों को बस के माध्यम से केसरिया एवं भाजपा का झंडा लहरा कर रवाना किया तथा शाम को शुजालपुर रेलवे स्टेशन से यह सभी महिलाएं ट्रेन से रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना होगी ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । महिला मोर्चे की नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने भी आष्टा से रामेश्वरम की यात्रा पर जा रही सभी महिला सदस्यों का केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत और सम्मान किया
