Spread the love

आष्टा । सम्भवतः पहली बार सीहोर जिले में किसी मामले को ट्रेस करने पर उस घटना को ट्रेस करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी द्वारा इतनी बड़ी राशि प्रदान कर टीम को पुरष्कृत किया होगा जो सीहोर जिले की आष्टा-पार्वती थाने की टीम को किया गया है ।

श्री कैलाश मकवाणा DGP मप्र

डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक कॉपर वायर से भरे ट्रक को लूटने एवं उसके ड्राइवर की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकने के सनसनीखेज मामले को गठित टीम ने कड़ी मेहनत के बाद ट्रेस किया और उस घटना के सभी 9 आरोपियों को भय माल मशरूका(1 करोड़ 14 लाख) सहित गिरफ्तार किया

था । जिस टीम ने ये मामला ट्रेस किया था आज उस टीम के सभी 18 सदस्यों को डीजीपी द्वारा 46 हजार की नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया । टीम का नेतृत्व करने वाले एसडीओपी श्री आकाश अमलकर को डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा द्वारा प्रशंसा पत्र भेज कर कार्य की प्रशंसा की है ।

“टीम के किस सदस्य को कितना नगद ईनाम मिला”

निरी.गिरीश दुबे थाना प्रभारी आष्टा को 10 हजार,
उनि चिन्मय मिश्रा थाना प्रभारी पार्वती को 5 हजार,
उनि अजय जोझा चौकी प्रभारी अमलाहा को 5 हजार,
उनि कृष्णा मंडलोई चौकी प्रभारी मेहतवाडा को 5 हजार,उनि दिनेश यादव चौकी प्रभारी डोडी को 5 हजार,


सउनि अशोक श्रीवास्तव को 2 हजार,जगदीश मसकोले को 2 हजार सायबर सेल प्रभारी सुशील साल्वे को 2 हजार
एवं प्रआर.647 जितेन्द्र यादव, प्रआर.179 रामबाबु वर्मा,
प्रआर.477 अंबुनाथ पांडे, आर 11 नितिन वर्मा,आर.739 शैलेन्द्र चंद्रवंशी, आर.200 राहूल वर्मा, आर.907 सचिन वर्मा, मआर.756 रंजना, आऱ. 810 गोपाल(चालक), सै ,सै.214 राजेन्द्र (सभी को एक एक हजार रुपये) की नगद राशि से पुरष्कृत किया गया ।

टीम के नेतृत्वकर्ता श्री आकाश अमलकर SDOP आष्टा

“ये थी वो पूरी घटना जिसे पुलिस टीम में ट्रेस किया है”

20 फरवरी 2025 को इन्दौर से कॉपर बायर भर कर पीलूखेड़ी जा रहे आयसर वाहन को चालक व माल सहित सोनकच्छ जावर के बीच अगवाकर उसकी हत्या करने के बाद पार्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर जय भवानी ढाबें के पास रोड किनारे लाश फेंककर कॉपर से भरा वाहन लूटकर अज्ञात डकैत लूट कर ले गए थे। आयसर वाहन में 7 टन से ज्यादा कॉपर वायर भरा था जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपयें थी।


लूटा गया आयसर वाहन, घटना में इस्तेमाल किया गया आयसर और 4 टन माल कॉपर की सिल्लिया व 14 लाख रुपयें नगदी बरामद कर , कॉपर वायर को गलाकर सिल्लियों में परिवर्तित कर बेचने का था प्रयास , 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगालने व 5000 किमी का सफर तय करने के बाद इन्दौर, खण्डवा, बैंगलोर, देवास से आरोपियों को किया था गिरफ्तार करने में पार्वती थाना पुलिस को शानदार बड़ी सफलता प्राप्त की थी । उक्त पूरे मामले का एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आष्टा थाने में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया था ।

मामले का खुलासा करते एसपी श्री दीपक शुक्ला

पुलिस के अनुसार दिनांक 24.01.2025 को थाना पार्वती में फरियादी राजीव सेन ने शिकायत की मेरा ड्रायवर होकम सिंह पिता मांगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलिया राजगढ दिनांक 20.01.2025 को मेरी आयशर क्रमांक एमपी 09 जी जी 8483 में 7 टन कापर वायर कीमती 72 लाख रुपये का लेकर हिंडालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के वेयर हाउस से पीलूखेडी राजगढ के लिए शाम करीब 8.30 बजे निकला था

परंतु आज दिनांक तक वो गंतव्य तक नही पहुंचा, ना ही फोन लग रहा है, घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को दी गई पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे ,थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा , चौकी प्रभारी अमलाहा उनि अजय जोझा ,चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मण्डलोई की चार टीमों का गठन किया गया ।

सफलता की कहानी लिखने वाली टीम आष्टा

जांच के दौरान टीमों द्वारा कुछ संदिग्धों से पुछताछ की गई । जिन्होने घटना कारित करना बताया तथा दिनांक 03.02.2025 को गुमशुदा होकम सिंह की लाश इन्दौर भोपाल हाईवे किनारे जय भवानी ढाबा के सामने झाडियों से मिली । जिस पर से डकैती व हत्या का अपराध क्र. 32/25 310(3), 317(3), 238,61(2) बीएनएस थाना पार्वती पर कायम कर विवेचना मे लिया गया था । घटना के पूर्व से ही आरोपी राकेश उर्फ भरत, नफीश खान धर्मेन्द्र उर्फ बल्लु, अजय उर्फ कालु व सुरेन्द्र सिंघी इस घटना को कारित करने का षडयंत्र बना रहे थे ।

जिसमें उक्त आरोपीगणों ने माल को बिकवाने की बात भी पूर्व से ही अमजद खां, सखावत उर्फ बब्बु , इंसाफ एवं राजेन्द्र से कर रखी थी। दिनांक 20.01.25 को शाम 8.30 बजे ड्रायवर होकम सिंह अपनी आयसर क्रमांक एमपी 09 जी जी 8483 से 7 टन कापर वायर वेयर हाउस से लेकर अकेला निकला था । जिसकी रैकी पूर्व से ही पांचो आरोपीगणों द्वारा कर ली गई थी आरोपीगण द्वारा राकेश उर्फ भरत के आयसर क्रमांक एमपी 04 जीबी 7763 लेकर इन्दौर से ही पीछा करना शुरु कर दिया था ।

आरोपियों से जप्त 13,99,600 ₹ की नगद राशि

मौका पाकर सोनकच्छ जावर के बीच में आरोपीगणों द्वारा होकम सिंह की गाडी को ओव्हर टेक करके रोका गया और उक्त आरोपीगण अगवाकर उसकी गाडी में चढ गए तथा पीछा करने वाली आयशर गाडी को ढाबें पर लगाकर उक्त पांचो आरोपी , होकम सिंह की आयशर गाडी में बैठकर भोपाल तरफ आने लगे बाद गाडी को सागर गैरे से मोडकर बरखेडा तरफ ले गए ड्रायवर होकम सिंह के विरोध करने पर पांचों आरोपियों ने रस्सी से गला घोटकर बरखेडा गांव के पास होकम सिहं की हत्या कर दी तथा हाईवे पर आने के बाद होकम सिहं की लाश को हाईवे किनारे झाडियों में फेंककर आयसर व माल लेकर डोडी, जावर, नेवरी फाटा, बरोठा ,देवास होते हुए इन्दौर पहुंचे

तथा योजना अनुसार उक्त कॉपर माल को अमजद, बब्बु उर्फ सखावत, इंसाफ के माध्यम से 72 लाख का कॉपर राजेन्द्र उर्फ सरदार को 28 लाख रुपयें में बेचा । जिसके 10 लाख रुपयें एडवांस में लिए थे तथा राजेन्द्र द्वारा बाकी पैसे माल बिकने के बाद देने का कहा गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस की टीमें सक्रिय हुई जिसमें पुलिस के पास एक मात्र सुराग थाना पार्वती से 60 कि.मी. दुर भौंरासा टोल से निकले ट्रक की फूटेज व समय था ।

जप्त कॉपर वायर से भरा मिनी ट्रक

जिसका टीम द्वारा गहन विश्लेषण व तलाश करते हुए ट्रक का पीछा किया गया जिसमें पता चला की ट्रक सागर गैरे से पलटकर ग्राम बरखेडा से हाईवे होता हुआ पूनः इन्दौर निकल गया था । पुलिस द्वारा रास्ते के संभावित स्थानों के फुटेज व लोगों से पुछताछ कर घटना के आरोपियों को इन्दौर ,खण्डवा, बैंगलोर से गिरफ्तार कर समस्त आरोपीगणों को पुलिस रिमाण्ड में लेकर

प्रथक प्रथक पुछताछ कर लुटे गए माल से प्राप्त राशि एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 7763 तथा लुटा गया ट्रक एमपी 09 जीजी 8483 और आरोपी राजेन्द्र द्वारा लिए गए 7 टन कॉपर वायर माल को गलाकर 4 टन सिल्लियों में परिवर्तित कर शेष 3 टन माल को बेचने से प्राप्त 6 लाख 10 हजार रुपयें की राशि जप्त की गई। इस घटना के

लूट में उपयोग किया एवं लुटा मिनी ट्रक


गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम
1 राकेश उर्फ भरत पिता शंकरलाल जाति अ.ज.जा. उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भमोरी थाना हाटपीपल्या जिला देवास हाल शिवखण्ड नगर सांवेर रोड इन्दौर,2. धर्मेन्द्र उर्फ बल्लु पिता राधेश्याम जाति खाती उम्र 35 साल निवासी खातीपुरा सुकलिया थाना हीरानगर इन्दौर हाल राजनगर थाना एरोड्राम इन्दौर जिला इन्दौर,3. नफिस खान पिता कमरुद्दीन खान जाति नायता तेली उम्र 44 साल निवासी ग्राम बरखेडा डाक थाना पार्वती जिला सीहोर हाल 168 पिपलियाना सरकारी स्कुल के पास थाना तिलक नगर इन्दौर,


4.अजय बारे उर्फ कालु पिता सदाशिव बारे जाति अ.ज.जा. (भील) उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोसंबिया थाना पंधाना जिला खण्डवा हाल पीपल्याना चौराहा इऩ्दौर,5.सुरेन्द्र सिंघी पिता कैलाश परिहार जाति खंगार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दतारा थाना दतारा जिला टीकमगढ हाल बाबा मुनीराम आश्रम इन्दौर,6.अमजद पिता नन्हे शेख उम्र 42 साल निवासी रोशन नगर खजराना इन्दौर थाना खजराना इन्दौर ,7. सखावत उर्फ बब्बू पिता मो. शौकत उम्र 42 साल निवासी म. न. 45 हरुन कालोनी खजराना इन्दौर ,

8. मोहम्मद इंसाफ पिता मोहम्मद सलीम जाति तेली मुस्लिम उम्र 34 साल निवासी म.न.55 हिना कालोनी बिलाल मस्जिद के पास थाना खजराना इन्दौर
9.राजेन्द्र सिह आनंद पिता दिलीप सिह आनंद उम्र 25 निवासी लक्ष्मणपुरा थानस एरोड्रम इंदौर को गिरफ्तार किया गया था ।
उक्त डकैती के मामले में पुलिस ने लुटे माल में से 1. ताँबा धातु 4 टन 20 किलो सिल्लिया कीमती 40 लाख 20 हजार रुपयें, 2. आयसर गाडी क्रमांक एमपी 09 जीजी 8483 कीमती करीब 30 लाख रुपयें
3.आयसर गाडी क्रमांक एमपी 04 जीवी 7763 कीमती करीब 30 लाख रुपयें
4.नगदी 13,99,600 रुपये जप्त किये है ।

You missed

error: Content is protected !!