
आष्टा । भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा का आज प्रथम बार जावर मंडल में आगमन हुआ


इस अवसर पर स्थानीय जैन मांगलिक भवन जावर में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत सम्मान समारोह भाजपा मंडल जावर द्वारा आयोजित किया गया ।


सर्वप्रथम जावर जोड़ पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर ने उनकी अगवानी की एवं पुष्प माला से स्वागत किया इसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर द्वारा जावर जोड़ पर संत रामदास बाबा के भव्य द्वार का लोकार्पण किया गया ।


इस द्वार का निर्माण विधायक निधि से कराया गया । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय जी भी उपस्थित थे । इसके उपरांत जावर जोड़ से बैंड बाजे एवं रथ पर सवार जिला अध्यक्ष एवं विधायक,पूर्व जिला अध्यक्ष का


भव्य स्वागत जुलूस प्रारंभ हुआ जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा मंच बनाकर पुष्पमाला एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया ।


स्वागत जुलूस मुख्य बाजार होते हुए माता मंदिर पहुंचा । जहां पर जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने मां के दर्शन किए इसके उपरांत जुलूस जैन मांगलिक भवन पहुंच । वहां पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा थे विशेष अतिथि के रूप में


क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक महोदय गोपाल सिंह जी इंजीनियर एवं पूर्व जिला के अध्यक्ष रवि मालवीय जी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी जी दारा सिंह जी पटेल बाबूलाल जी पटेल विक्रम सिंह जी कप्तान विजेंद्र सिंह जी ठाकुर मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह जी ठाकुर


जिला उपाध्यक्ष संजय अजमेर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र केशव पूर्व मंडल अध्यक्ष जय सिंह ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष बहन मंजू वेद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज वेद नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेज सिंह कप्तान सुशील संचेती जी सोनू गुणवान गजराज जी मेवाड़ा जितेन जी गोड ओम पटेल उमेश शर्मा थे


सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माला अर्पण कर विधि से बैठक का शुभारंभ किया मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर मंडल अध्यक्ष ने


सम्मान किया मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वागत के उपरांत भाषण दिए मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया इस अवसर पर विधायक महोदय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि


आपने जो हमारा स्वागत सम्मान किया है उसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं एवं जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि


आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने जो मेरा स्वागत सम्मान किया है मैं आपका ऋणी रहूंगा एवं कहां की हमें आज से ही संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करना है उन्होंने कहा है कि सत्ता एवं संगठन मिलकर जनकल्याण के कार्य करते हैं संगठन इसके लिए सेतु का कार्य करता है

जिन गरीब नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है हमें उनका लाभ दिलाना है जावर के भाजपा संगठन की सराहन की एवं कहा है कि हमें इसे और मजबूत करना है इस अवसर पर जावर मंडल के समस्त बूथ


अध्यक्षों का महापुरुषों के चित्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भोजन किया कार्यक्रम का सफल संचालन संजय अजमेरा ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में जावर मंडल के सभी वरिष्ठ नेता बुद्ध अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
