कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक नहीं कराने पर मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीहोर जिले के कुल 96 आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालयों के अंतर्गत कुल 10,560 शासकीय

सेवकों में से 1442 शासकीय सेवकों का समग्र आईडी आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई प्रोफाइल में लिंक करना शेष है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि यदि इस माह समग्र आईडी लिंक नहीं की जाती है


तो संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक कराया जाना है। इसके लिए 90 प्रतिशत से कम समग्र आईडी लिंक वाले कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित शासकीय सेवकों के मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

“ब्लॉक कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि”
ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी आष्टा ने आज स्थानीय कम्युनिटी हॉल में राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजीव गांधी के जीवन और कार्यों को याद किया।राजीव गांधी के जीवन और कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमें उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदानों को याद किया गया।

जिसमें पंजाब समझौता राजीव गांधी ने अगस्त 1985 में अकाली नेताओं के साथ बातचीत कर पंजाब समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करने के लिए समझौता किया। इसके तहत चंडीगढ़ को पंजाब को देने, शाह आयोग की सिफारिश को खारिज करने और नदी के पानी के बंटवारे के लिए न्यायाधिकरण का गठन करने का निर्णय लिया गया।


असम समझौता असम में बाहरी लोगों के प्रवास के मुद्दे पर ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और असम सरकार के साथ बातचीत कर समझौता किया गया।
कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम राजीव गांधी ने भारत में कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए, जिससे देश की तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान हुआ।

पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाना राजीव गांधी ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और प्रशासन में सुधार हुआ। जवाहर रोजगार योजना इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना था, जिससे गरीबी और बेरोजगारी को कम करने में मदद मिली।

शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति राजीव गांधी ने शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति को बढ़ावा देने के लिए काम किया, जिसका उद्देश्य देश में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करना था।
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना था, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में।

इन निर्णयों से राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव आए और विकास की दिशा में कदम उठाए गए।
उनकी पुण्यतिथि पर हमें उनके जीवन और कार्यों को याद करने का अवसर मिलता है।

उपरोक्त अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, घनश्याम जांगड़ा, सुनील कटारा,सन्नवर खान,शाहिद टेलर, डॉ हरि मेवाड़ा,शंकर सोनी,टोनी कोठारी
आदि मौजूद रहे ।

“हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वितीय परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी”
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल ने सत्र 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में वृद्धि की है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र अंक सुधार के लिये अथवा अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण विषयों के अंक सुधार के लिये अब 25 मई 2025 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों की द्वितीय परीक्षा के लिये 31 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे।
“अमरपुरा पंचायत को विधायक ने प्रदाय किया टैंकर,पंचायत ने विधायक का किया स्वागत”
भीषण गर्मी में कई ग्रामो में उतपन्न जल संकट की स्तिथि को देखते हुए विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अभी तक करीब 30 से 40 पंचायतो को ग्राम में जल संकट से ग्रामीण परेशान न हो ,टैंकर के माध्यम से सभी को जल उपलब्ध हो सके । इसको लेकर आज ग्राम पंचायत अमरपुरा की मांग पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरपुरा को


विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पेयजल टैंकर प्रदान किया गया। विधायक ने कहा की इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या दूर होगी। इस अवसर पर भाजपा के नेता सुशील संचेती,योगेंद्र ठाकुर,विशाल चौरसिया,अर्जुन ठाकुर,हरेन्द्र ठाकुर,भगवतसिंह मेवाडा,जितेंद्र सिठोलिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे

“जनता की समस्याओं का समाधान करना एक सेवक के नाते मेरा धर्म-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
जनसुनवाई में जनता की सुनी समस्याएं”
प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।


आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा एक सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को हल करना मेरा धर्म है।

मुझे आप विधायक नही आपका सेवक ही माने । में विधायक बाद में हु पहले आपका सेवक हु । क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य एवं धर्म है । आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।

आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में ग्राम लसुड़िया पार में मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों नेऔपचारिक भेंट की ।

संबल योजना संबंधित आवेदन पत्र,
ग्राम बीलपान के आवास योजना सम्बंधित आवेदन,शासन के खेत तालाब योजना अंतर्गत खेत में छोटा तालाब तलाई खुदाई हेतु आवेदन,
श्यामपुरा पंप फाइटर पर RDDS योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य के संबंध में,शासकीय भूमि पर कब्जा करने की शिकायत,पुलिस प्रकरण में कार्यवाही कराने, स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र,

विद्युत संबंधित आवेदन पत्र एवं
गल्ला मंडी आष्टा में नीलामी के बाद व्यापारी अनाज तूलाई हेतु दूसरी जगह अनाज ले जाने को बन्द कराने हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
























