आष्टा । इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसपुर के एक 19 साल के युवक बृजलाल कोरकू की लाश आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरा के किसान बालमुकुंद परमार के खेत पर बने कुए में मिलने से सनसनी फैल गई । लाश कुए के पानी मे तैरते देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई ।

सूचना पर टीआई गिरीश दुबे सादल बल के ग्राम भंवरा पहुचे लाश को कुए से निकाला गया तब पाया गया कि लाश को एक प्लास्टिक की बोरी में बांध कर मृतक की कमर में रस्से से एक पत्थर बांध कर कुए में फेंका गया था ताकि लाश ऊपर ना आ सके । युवक की पहचान उसके हाथ पर गुदे BN से उसके परिजनों द्वारा की गई ।

फरियादी दीपक कोरकू पिता माखनसिंह कोरकू उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया की भानेज बृजलाल कोरकू 14 मई को रात्रि में खाना खा कर घर से गया,उसके बाद जब वो वापस नही लौटा तब उसकी माँ एवं इछावर थाने पहुचे ओर पुलिस को पूरी जानकारी दे कर मामला दर्ज कराया था । लाश को कुए से निकालने के बाद

उसके शव की स्तिथि लगातार लम्बे समय पानी मे रहने के कारण काफी खराब हो गई थी,पुलिस ने प्रथम दृष्टा में युवक की हत्या माना है । शव को पीएम के लिये भोपाल भेजा गया । आष्टा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1),238 BNS के तहत मामला दर्ज कर हत्या के इस मामले की जांच शुरू की है ।
























