
आष्टा । 13 अक्टूबर 25 को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की जो बड़ी सौगात उपलब्ध कराई।

उस वक्त की गई ईनामी योजना का जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के प्रदेश प्रमुख कंवलदीपसिंह द्वारा ईनामी कूपन का ड्रा खोला गया । प्रथम चरण के उक्त ड्रा में ईनाम हेतु रखी गई 5 होंडा एक्टिवा में से आज एक गाड़ी के लिये लक्की ड्रा खोला गया ।

उक्त ईनाम के पहले भाग्यशाली विजेता आष्टा नगर के संतोष राठौर रहे । उनेह किसना के प्रमुख कंवलदीपसिंह एवं जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु,महेश सोनी,सुभांश सोनी ने ड्रा में खुली होंडा एक्टिवा वाहन विजेता को सौपी

