आज भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल,जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष द्वारा भारत माता एवं भगवान बलराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया ।

परिचय एवं गीत के साथ बैठक में विभिन्न रचनात्मक एवं संघात्मक कार्यक्रमों और किसानो की विभिन्न समस्याओं पर पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में वर्तमान में बिजली की आपूर्ति में किसानों को आ रही दिक्कत एवं खाद की कमी की आ रही परेशानियों को दूर करने का मुद्दा बैठक में छाया रहा । वही मुख्य रूप से पुरानी मंडी को नई मंडी में ले जाने, नई मंडी मैं नीलामी शीघ्र शुरू हो ऐसी मांग भारतीय किसान संघ ने की है । क्योंकि वर्तमान मंडी में आए दिन आवक अधिक होने से किसानों को बहुत परेशानी आती है साथ में शासन ने काफी धनराशि नई मंडी के निर्माण में लगाई है और जो निर्माण वहां पर हुआ है बिना देखरेख के कारण उसमें भी नुकसान हो रहा है। यदि आगामी गेहूं सीजन तक नई मंडी में नीलामी शुरू नहीं होती है तो आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ इस विषय को लेकर आंदोलन करने के लिए विवश होगा । बैठक में राजस्व ,सहकारिता, कृषि, पशुपालन आदि विभागों से जुड़ी हुई समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।

बैठक में मुख्य रूप से मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र आर्य, युवा वाहिनी संयोजक सचिन पटेल, मोतीलाल मंडलोई, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, धर्मेंद्र पटेल, शिवनारायण जी कार्यकारिणी अर्जुन पखनी, रमेश बडोदिया गाडरी, विनोद मांगीलाल आर्य खामखेड़ा, राम सिंह, ज्ञान सिंह डाबरी, आत्माराम मालवीय, ओमप्रकाश परमार आदि किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l
“नव नियुक्त प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी का आष्टा में महिला कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत”
कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी का आज इंदौर से भोपाल पद भार ग्रहण करने जाते वक्त बायपास चौपाटी आष्टा पर ब्लॉक कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर अपने स्वागत के दौरान नव नियुक्त प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी ने कहा कि पूरे देश में महिला उत्पीड़न के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है । बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, मध्यप्रदेश में बेहाल है ।

हम सब को महिलाओं के अधिकार के लिए युवाओं को रोजगार के लिए और देश के अन्नदाता किसान के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहना होगा । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, नगर अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवास संगीता यादव,घनश्याम जांगड़ा,श्रीमती राखी परमार, श्रीमती गीता कुशवाहा,तबस्सुम खान,प्रमिला सिरसौट,श्रीमती हेमलता चौहान,कांताबाई ,रामकली बाई, तेजू चौहान, रेखा,सीता, कमलाबाई, रीना मलेशिया,तेज कुमार चौहान, संजू ,सीमा, अलका यादव, पूर्व पार्षद सुषमा, ममता काकोरी,संगीता जमुना, दीपिका,सहन बी, सुनील कटारा, सुनील यादव, हरेंद्र नौगांव,वीरेन्द्र कोलरी,सन्नवर खान, रशीद नेता जी, लोकेंद्र बनावट,देवराज परमार,देवेंद्र परमार, डॉ हरि मेवाड़ा, डॉ एजाज खान, बब्बन खान,दिग्विजय मेवाड़ा, शंकर सक्सेना,दिलीप मालीखेड़ी, रिजवान माहिर, नासिर मसूदी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
“पूर्व नपाध्यक्ष मीना सिंगी के नेतृत्व में नव नियुक्त प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत”
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नव न्युक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बोरासी एवं राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अलका लाम्बा का आज आष्टा बायपास पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। ज्ञात रहे कि दोनों नवनियुक्त जनप्रतिनिधिगण पदभार ग्रहण करने इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुई थी। इस अवसर अलका लाम्बा ने कहा कि श्रीमती रीना बोरासी क़ो महिला कांग्रेस की कमान वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है । हम सबक़ो मिलकर उनका साथ देना है और कांग्रेस क़ो मजबूत बनाना है।

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसका पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति नागरिकों का भरोसा बढ़ाने का काम करूंगी। आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। हम एक-दूसरे की सहायता से ही पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकते है। स्वागत करने वालो मे पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, कांग्रेस नेता कमलसिंह चौहान, हिफज्जुर्रहमान भैया मिया, सौभालसिंह मुगली, शांतिलाल मंडलोई, सौभालसिंह बगैर, विनीत सिंगी, पूर्व पार्षद इदरीस मंसूरी, सुनील सेठी, धर्मेंद्र ठाकुर चन्दर ठाकुर, भैया एमपी, सोहेल मिर्ज़ा, आत्माराम परमार, नईमद्दीन, शेख सलीम अंसारी, कलीम उद्दीन, महेन्द्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, जगदीश चौहान, कृपाल मालवीय, लालिता बाई, लक्ष्मी बाई,

ज्योति, पायल, नेहा गोड़, कोमल, सुनीता बाई, रितिका, साक्षी, पल्लवी, मालती बाई, उन्नति, शीतल वर्मा, रामचंद्र दावरिया, एलकार मेवाड़ा, राजेश यादव, गौरे मिया, भूरू मुकाती, मनीष डोंगरे, संतोष वर्मा, संदीप ठाकुर, एनके यादव, राहुल चिन्नौठा, मनोज धनगर, बंसीलाल बॉम्बे, गुड्डू खां, दीपक कंचन आदि लोग मौजूद थे।
“मनोहर विश्वकर्मा बने महासभा के प्रदेश अध्यक्ष”
आज आष्टा में राजेश विश्वकर्मा (संस्थापक:- श्री विश्वकर्मा बढ़ाई, सुतार महासभा एवं प्रदेश अध्यक्ष:- पिछड़ा वर्ग महापंचायत म प्र ) एवं महामंडलेश्वर संत भगवतानन्द गिरि जी महाराज उज्जैन,संत डॉ तरुण मुरारी बापू सारंगपुर के संरक्षण मे एवं सभी आमंत्रित समाज जनों कि उपस्थिति मे आष्टा मे बैठक का आयोजन किया । जिसमे मनोहर विश्वकर्मा सेकुखेड़ा को सर्व सहमति से श्री विश्वकर्मा बढ़ाई, सुतार महासभा म प्र. का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । इस अवसर पर सभी समाज जनों ने प्रदेश अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा को बधाई, शुभकामनायें प्रेषित कि ।

अध्यक्ष बनने पर मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे समाज ने जो सेवा का अवसर दिया है उसे में पूर्ण ईमानदारी, और लगन से करता रहूँगा, समाज को संगठित करने एवं समाज कि सभी सामाजिक गतिविधियों को और अच्छे तरीके से क्रियान्वयन करने के साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करूंगा । समाज को संगठित करने के पूरे प्रयास करूंगा ।

संगठन मे रामगोपाल गिरोदिया सीहोर, राजेश मालवीय रेहटी, महेश मालवीय भेरुन्दा, शंकरलाल विश्वकर्मा सेकुखेड़ा को महासभा का संरक्षक बनाया गया । संगठन को मजबूत बनाने हेतु पूरे प्रदेश में जिलेवार संगठन बनाया जाएगा । इस अवसर पर समाज के कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
“इनर व्हील क्लब आष्टा ने ऑरेंज वर्ल्ड कैंपेन के अंतर्गत महिला सुरक्षा को लेकर निकाली रैली”
इनर व्हील क्लब आष्टा द्वारा इनर व्हील क्लब 304 की थीम
“उज्ज्वल आशा, सुरक्षित दुनिया”
के अंतर्गत विश्व महिला हिंसा उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी के नेतृत्व में टीम ने ग्रीन फील्ड कॉलेज में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा,और सम्मानजनक व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया। विद्यार्थियों को हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने और दूसरों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं क्लब के सदस्यों के साथ ऑरेंज
अवेरनेस रैली निकाली गई।

सभी प्रतिभागियों ने नारंगी रंग की पट्टियाँ, बैज और पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए “हर औरत की आवाज़ – हमारा संकल्प, हमारी आवाज़”,
महिला सुरक्षा सबकी ज़िम्मेदारी जैसे नारे लगाए। क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा ।
अध्यक्ष संगीता सोनी ने कहा “हमारा संदेश स्पष्ट है – नारी सुरक्षित तो समाज सुरक्षित। जब हर महिला को सम्मान मिलेगा, तभी उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है।”
अंत में स्कूल प्रबंधन ने इनर व्हील क्लब के इस सराहनीय प्रयास की सराहना की और सभी प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

इस आयोजन में क्लब की अध्यक्ष संगीता सोनी, उपाध्यक्ष सुनीता सोनी, सचिव दीपिका सोनी, कोषाध्यक्ष श्रध्दा पालीवाल, एडिटर अर्चना सोनी, आईएसओ जयश्री शर्मा, गीता सोलंकी सहित कॉलेज संचालक धर्मेंद्र गौतम, बबीता गौतम, पूजा शर्मा, कोमल विश्वकर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
























