आष्टा । आष्टा के बायपास व उसके आसपास अज्ञात ओर कई ज्ञात फायनेंस कम्पनियों के वैध ओर अवैध लोगो द्वारा लोगो से डरा धमका कर,क़िस्त जमा नही करने के नाम पर बसूली करने की तो शिकायते कई बार सुर्खियों में रही ।


लेकिन अब पार्वती थाना क्षेत्र में कोई अज्ञात हूटर लगी बुलेरो में सवार अज्ञात लोग रात के अंधेरे में नही दिन दहाड़े इंदौर भोपाल रोड पर मार्ग से गुजरने वाले ट्रकों,डंपरों को रोक कर उनसे अवैध बसूली करते है । पुलिस इस मामले से अज्ञान है


आज एक पीड़ित अपनी जागरूकता से वो इन बसूली कर्ताओं की बसूली से बच गया लेकिन मामला जरूर ओपन हो गया । क्योकि जैसे ही बुलेरो वालो को लगा की डंपर वाले ने पुलिस को सूचना दे दी है वो मौके से भागने में सफल हो गये । लेकिन मामला दिनदहाड़े का है पुलिस चाहे तो उक्त अज्ञात बुलेरो तक पहुच सकती है.?


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच एक डंपर चालक डंपर में चुरी भर कर आष्टा की ओर आ रहा था तभी पगारिया घाटी पर गोपालपुर जोड़ पर एक हूटर लगी बुलेरो गाड़ी के बहार खड़े 3 लोगो ने डंपर को हाथ दे कर रुकने का इशारा किया । चालक ने डंपर रोका । रोकने वालो ने कुछ पूछताछ कर चालक से एक हजार रुपये की मांग की तब चालक ने अपने मालिक से बात कर बताया कि


ये लोग एक हजार मांग रहे है तब मालिक ने चालक से कहा सो दो दे दे । लेकिन अज्ञात बसूली कर्ताओं ने पूरे एक हजार पर ही अड़े रहे तब मालिक ने पार्वती थाना पुलिस को बताया मौके से चालक ने जब बसूली कर्ताओं से पुलिस से बात करने को कहा वैसे ही ये लोग मौके से रवाना हो गये । खबर है पार्वती थाना पुलिस भी मौके पर पहुची थी लेकिन तब तक बुलेरो भाग चुकी थी । अब ये मामला एक नही कई बड़े प्रश्न खड़े कर रहा है.?


बुलेरो किसकी थी,प्रतिबंध के बाद भी उस पर हूटर कैसे लगे थे,क्या बसूलीकर्ता ये कार्य लम्बे समय से कर रहे है,क्या इस बसूली में किसी शासकीय विभाग वाले का भी हाथ है,पुलिस का नाम सुन कर बुलेरो भागी क्यो,ये कार्य हाईवे पर कब से

चल रहा है,क्या इस अवैध बसूली वालो तक पुलिस पहुचेगी,अब क्या सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस इस बुलेरो की खोज करेगी और तह तक पहुचेगी..? आदि आदि
























