आष्टा । वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा शोषण से उत्पन्न छात्रों मैं आक्रोश से घटित घटनाक्रम को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार रामलाल पगारे को ज्ञापन सौंपकर वीआईटी को भूमाफिया बता कर लगाये अन्य सभी आरोपो की जांच सरकार
एसआईटी गठित कर जांच करवाने की मांग की ।


इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों पर किए जा रहे शोषण के कारण 25 नवंबर को परिसर के अंदर अप्रिय स्थिति बनी । जिससे स्पष्ट होता है कि प्रबंधन द्वारा छात्रों को ना तो साफ पानी और ना ही शुद्ध खाना दिया जा रहा था । जब कई छात्र बीमार हुए और छात्रों ने समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बात कर रहे थे तभी प्रबंधन के इसारे पर सुरक्षा गार्ड द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई

जिससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया । वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ किया जा रहे शोषण की एवं अन्य खामियों की सरकार एस आई टी गठित कर जांच करवाये ताकि भविष्य में दोबारा इस प्रकार की घटना दोबारा घटित ना हो और छात्रों का शोषण बंद हो विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों से मोटी फीस के साथ हॉस्टल में मेश के नाम पर बड़ी रकम ली जाती है और उसके बदले छात्रों को ना तो साफ पानी और ना ही अच्छा खाना देते हैं साथ ही परिसर के अंदर पानी की बोतल से लेकर सभी सामग्री अधिक दामों पर बेचकर छात्रों के साथ लूट की जाती है ।


अंदाजा लगाया जा सकता है कि 12 सौ छात्रों से कितनी बड़ी राशि लूट की जाती होगी । ब्लॉक कांग्रेस ने आज स्थानीय प्रशासन एवं मुख्यमंत्री के नाम दो ज्ञापन दिए जिसमें वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन मैं घटित घटना एवं उसकी कमियों की जांच एसआईटी गठित कर करवाने के लिए मांग की गई है । इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा खरीदी गई भूमि किन लोगों से ली गई और क्या उसमें कोई किसान जो की पट्टाधारी था उससे भी जमीन खरीदी गई है । उसकी पूरी जांच की जाए की और विश्वविद्यालय परिसर का सीमांकन किया जाए विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है उसको हटाकर विश्वविद्यालय का जिस भी शासकीय भूमि पर कब्जा है उसे मुक्त कराई जाए ।


इसके साथ ही वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जो निर्माण कार्य किए गए हैं उनकी परमिशन एवं शासन को दिए जाने वाले टैक्स की भी विस्तृत जांच की जाए वीआईटी विश्वविद्यालय में प्रबंधन द्वारा छात्रों को डरा धमकाकर उनके साथ अन्याय किया जाता है यदि कोई छात्र प्रबंधन के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसका निष्कासन कर दिया जाता है हरपाल ठाकुर ने कहा की वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन को सरकार का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है तभी तो घटना के बाद प्रभारी मंत्री विश्वविद्यालय परिसर में कलेक्टर एसपी के साथ दौरा करती है और सामने आकर बयान देती है कि वहां पर सब सामान्य है मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह उड़ाई गई ।


इस बात से प्रबंधन के रसूक का पता चलता है कि जब प्रभारी मंत्री कलेक्टर एसपी के सामने बिना जांच किए वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन को क्लीन चिट दे देगी तो कोई भी जांच अधिकारी क्या उसके खिलाफ रिपोर्ट देने का साहस करेगा और यदि कोई दे भी देगा तो क्या सरकार कार्रवाई करेगी यह सोचने योग्य है सरकार के संरक्षण में प्रबंधन व्यापारी की तरह व्यवहार कर रहा है ना की शिक्षण संस्थान की तरह । इस पर रोक लगनी चाहिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि छात्रों के साथ जिन सुरक्षा गार्ड्स ने मारपीट की है उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए और सुरक्षा कर्मी द्वारा छात्रों के साथ मारपीट प्रबंधन के कहने पर की गई है इसलिए प्रबंधन के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कर उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।


इसके साथ ही जो छात्रों को अपने घर जाने में और असुविधा हुई है और साथ ही जो उनके पैसे लगे हैं वह प्रबंधन प्रत्येक छात्रों को अपने खाते से दे यदि प्रशासन और सरकार द्वारा वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में अपना प्रदर्शन एवं जरूरत पड़ी तो तहसील कार्यालय और जिला

कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी परंतु छात्रों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए आने वाले समय में यदि कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसके संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होंगी । जांच में जो सैंपल फेल हुए हैं उसके आधार पर प्रशासन को वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्रवाई करना चाहिए वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन की जमीन का सीमांकन कर प्रबंधन द्वारा किसानों के रोके गए रास्ते एवं सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए ।

उपरोक्त अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, गुलाब बाई ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी ,सुनील कटारा,एच आर परमाल ,नरेन्द्र कुशवाह घनश्याम जांगड़ा ,राजकुमार मालवीय ,खालिद पठान,तौसीफ उद्दीन,फेज उद्दीन,लोकेंद्र बनवट, डॉ हरि मेवाड़ा,रमेश मेवाड़ा, शैलेश राठौड़,निसार मसूदी, रिजवान माहिर,अजय सिंह अर्जुन,

शहीद टेलर,रामचरण डावरिया, बंशीलाल बॉम्बे ,डॉ लखन बापचा,दिलीप मालवीय,देवेन परमार, सनोवर खान,पुष्पेंद्र सिंह, राहुल पटारिय, गोरे मियां, कमल सेठ, शंकर सोनी,अन्वेष पटेल,अंशुपाल मुगली,अखिलेश राजपूत,यशवंत मालवीय,नवाब बेरी, देवराज परमार,शंकर सक्सेना, बन्ने खा,राजकुमार नौगांव, मसूद खान,पुष्पराज बागैर, फिरोज भोपाली, राजेश सोलंकी, कृपाल तोमर, अजय वीके, दीपक गोस्वामी,दिग्विजय पटेल, शंकर बोडाना, नितिन ठाकुर,सवाई भाटी दोनिया आदि मौजूद रहे ।
























