आष्टा । जिसके ऊपर इस देश का भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थियों को गढ़ने का जिम्मा हो । अगर वो ही शिक्षक बेरहम हो जाये ओर अपने ही विद्यार्थियों को बेरहमी से पीटे तो फिर कार्यवाही भी सख्त तो होना ही चाहिये । ऐसी ही घटना आष्टा अनुविभाग के ग्राम कोठरी में घटने की खबर के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग मौके पर पहुचा,घटना की जानकारी ली,पीड़ित बच्चों से चर्चा कर कार्यवाही की तैयारी की ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसम्बर को शा.माध्यमिक उच्चतर विद्यालय कोठरी में कक्षा छटी की करीब 8 से 10 छात्राओं को अंग्रेजी की शिक्षिका श्रीमति कीर्ति शाक्य द्वारा पढ़ाई के दौरान किसी कारण को ले कर इतनी बेरहम हो गई कि उन्होंने कक्षा छटी की उक्त छात्राओं को छड़ी से इतनी बेरहमी से पीटा की उनके हाथों की हथेलियां सूज गई ।

दर्द से वे करहाने लगी और पिटाई के बाद रोते हुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । सूचना लगते ही तहसीलदार रामलाल पगारे, बीईओ प्रमोद कुशवाह,बीआरसीसी अजबसिंह राजपूत मौके पर पहुचे ।

घटना की जानकारी ली,पीड़ित बच्चियों से अलग से चर्चा कर घटना की जानकारी ली जिसमे बच्चियों में अंग्रेजी की शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर छड़ी से बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया ।

शिक्षिका द्वारा की गई छड़ी से पिटाई में एक छात्रा कु शिया पिता लखनसिंह तो बेहोश हो गई थी । बताया गया कि इस बालिका का कुछ दिनों पूर्व ही लीवर का ऑपरेशन हुआ था,बेरहम शिक्षिका को इस बीमार बालिका पर भी तरस नही आया उसे भी पीटा गया ।

आज इस बालिका के माता पिता भी स्कूल पहुचे ओर उन्होंने भी शिक्षिका द्वार की गई पिटाई पर कार्यवाही की मांग की । मौके पर आज पहुचे सभी अधिकारियों ने पीड़ित छात्राओं से चर्चा के बाद उनेह कोठरी के शासकीय चिकित्सालय भेज कर सभी बच्चियों का मेडिकल भी कराया गया है ।

घटना के बाद प्राचार्य द्वारा भी शिक्षिका को कारण बताओ नोटिश दिया था,लेकिन नोटिश का जवाब संतोषप्रद नही पाया गया । सभी पक्षो के बीईओ एवं बीआरसीसी ने बयान लिये जिसमे शिक्षिका को दोषी पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी संजयसिंह तोमर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

प्राप्त प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त शिक्षिका कीर्ति शाक्य को निलंबित कर उनको बीईओ कार्यालय सीहोर अटैच किया गया । निलंबन आदेश प्राप्त होते ही शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय कोठरी के प्राचार्य ने शिक्षिका को तत्काल विद्यालय से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिये ।

घटना के बाद कोठरी विद्यालय पहुचे मीडियाकर्मियों से चर्चा में शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने अपने ऊपर लगे आरोपो से इंकार कर इस मामले में उन्होंने विद्यालय की वार्डन पर उनके खिलाफ साजिश रच कर उनेह झूठा फसाने की बात कही ।

























