03 दिसम्बर 2025 को सूचनाकर्ता अर्जुन मालवीय ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों ने कुबेरेश्वरधाम के पास बस में आवाज देकर सूचनाकर्ता एवं उसके मित्र को नीचे उतारा तथा बस को रवाना कर पीड़ितों को एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर मारपीट की तथा सूचनाकर्ता की जेब से ₹30,000/- एवं रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया ।

जिस पर थाना मण्डी ने तत्काल अपराध क्रमांक 370/25, धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मण्डी, निरीक्षक सुनील मेहर व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को आज़ाद नगर एवं खजराना, इंदौर से हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है।

मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर, माल-मशरूका एक रियलमी कंपनी का मोबाईल, 7200/- रूपये नकदी,घटना में प्रयुक्त पाईप जप्त किया गया एवं मोटर सायकिल जप्ती हेतु आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।

लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम
मोहम्मद मोहसिन पिता मोहम्मद शकील, निवासी – तमन्ना सर्विस सेंटर के पास, खजराना, इंदौर (म.प्र.) इस पर
पूर्व के अपराध-
A. अप.क्र.525/2021 धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना तैजाजी नगर इंदौर
B. 244/2023 धारा 13 पब्लिंक गैम्बिग एक्ट थाना खजराना इंदौर में दर्ज है दूसरा आरोपी
आदिल पठान पिता युसुफ पठान, उम्र 21 वर्ष, निवासी – 64 अंसारी बाग, मस्जिद वाली गली, पालदा, इंदौर, थाना भंवरकुआ, जिला इंदौर (म.प्र.) इस पर
पूर्व के अपराध-
अपराध क्रमांक 655/2025 धारा 309(4), 309(6),311 बीएनएस, थाना भंवरकुआ इंदौर में दर्ज है ।

इस मामले में निरीक्षक सुनील मेहर, उनि. राकेश कुमार पंथी, सउनि. जगदीश मर्सकोले, प्रआर उमेश वर्मा, प्रआर सचिन सिंह जाट, प्रआर शैलेन्द्र सिंह (साइबर सेल), आर नेपाल सिंह,आर कृष्णपाल सिंह, आर चालक अबू सूफ़ियान की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

“तहसीलदार रामलाल पगारे अचानक सिविल अस्पताल पहुचे,में आकस्मिक निरीक्षण में मिली गंदगी पर नाराजी व्यक्त कर स्वयं ने खड़े रह कर कराई सफाई
अस्पताल को इस ओर देना होगा विशेष ध्यान”

तहसीलदार रामलाल पगारे आज किसी विभागीय निरीक्षण को लेकर अचानक सिविल अस्पताल आष्टा जा पहुंचे। अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने परिसर व बाथरूमों में फैली गंदगी व अव्यवस्था देख कड़ी नाराज़गी जताई । सफाई कार्य देखने वालों को तलब किया और गंदगी दिखा कर प्रश्न किया ये क्या है और क्यों है ।

तब तत्काल बिना देरी किए संबंधित ने नपा एवं सिविल अस्पताल की सफाई टीम को मौके पर ही बुलाया ओर युध्द स्तर पर सफाई कार्य शुरू कराया । जब तक सफाई पूरी तरह से नही हो गई तहसीलदार स्वयं मौके पर ही खड़े रहे । तहसीलदार की उक्त पहल के कारण कुछ ही देर में सिविल अस्पताल का परिसर,बाथरूम साफ,स्वच्छ नजर आने लगे ।

तहसीलदार को स्वयं खड़े रह कर अस्पताल में सफाई करवाते देख मौजूद मरीजों एवं परिजनों ने तहसीलदार पगारे की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारी का ऐसा सक्रिय रवैया आमजन को राहत देता है और व्यवस्थाओं में सुधार लाता है।

अब सिविल अस्पताल के बीएमओ एवं टीम को चाहिये कि वे इस अभियान को सतत जारी रखे और स्वछता की मॉनिटरिंग भी करे ।
“एसडीएम ने आहूत की एसआईआर के तहत सूची के सत्यापन को लेकर बैठक”
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे कार्यक्रम के अंतिम चरण में घर घर जांच के दौरान पाए गए मृत ,शिफ्ट ,अनुपस्थित एवं रिपीट मतदाताओं की सूची का सत्यापन कराए जाने हेतु आज बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बी एल ए की बैठक तहसील में आहूत की गई । सत्यापन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के कार्यालय में किया गया । बैठक में सभी प्रतिनिधियों को अभी तक हुए कार्य की जानकारी देकर

केंद्र वार ए ,एस,डी,आर मतदाताओं की संख्या वाली सूची प्रदान की गई एवं उन्हें बताया गया कि अभी भी अगर कोई मतदाता सत्यापन से शेष रह गया है और वह आपकी जानकारी में उपस्थित है तो उसका सत्यापन संबंधित बीएलओ से कराया जा सकता है । बीएलओ द्वारा सत्यापित किए गए मतदाताओं की सूची बीएलए बैठक में मिलान करने के बाद भी अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे रीवेरीफाई किया जा सकता है । सभी बीएलओ को इस संबंध में जानकारी दी गई । बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जितेंद्रसिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से धनरूपमल जैन,आम आदमी पार्टी से अखिलेश जैन उपस्थित हुए ।
“ब्लॉक कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की पुण्यतिथि”
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अम्बेडकर परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की बाबा साहब को याद करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वह भारतीय संविधान के निर्माता और एक महान सामाजिक सुधारक थे।महापरिनिर्वाण दिवस दिन उनके जीवन और कार्यों को याद करने और उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है वह एक महान विद्वान, अर्थशास्त्री, और राजनीतिज्ञ थे।

उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के पहले कानून मंत्री बने आज उनके द्वारा दिए गए संविधान के कारण ही हर वर्ग को समानता का अधिकार मिला हे उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, सुनील कटारा, घनश्याम जांगड़ा, सन्नवर खान, नरेंद्र कुशवाह, डॉ हरि मेवाड़ा,डॉ एजाज खान, प्रेम पटरिया, अखलेश राजपूत, देवेंद्र मेवाड़ा, तेज सिंह ठाकुर, कमल सिंह बड़लिया आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे ।
























