नगरपालिका परिषद द्वारा आज नगर के प्रमुख चार स्थानों पर हाई मास्ट लाईट एवं फ्लड लाईट स्थापना कार्य का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य एवं नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता तथा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति में पूर्ण विधि-विधान से संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा खेड़ापति सरकार एवं भगवान शनि देव की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात्् हाईमास्ट एवं फ्लड लाईट स्थापन कार्य का भूमिपूजन हुआ।

मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा मंदिर परिसर की सुंदरता एवं श्रद्धालुओं को समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में जो हाई मास्ट लाईट लगवाई जा रही है वह सराहनीय कार्य है। नगर विकास में हम सभी परिषद के साथ है जहां भी जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी हम पूरी तरह सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेड़ापति मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से हाई मास्ट लाईट की स्थापना की जाएगी, वहीं खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कन्नौद रोड़ स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पर दो फ्लड लाईट लगाई जानी है। साथ ही मुक्तिधाम परिसर में एक हाई मास्ट लाईट के स्थापन कार्य नगरपालिका द्वारा किया जाएगा। नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा ने यह भी बताया कि उक्त सभी लाईट लगभग 13 लाख 52 हजार रूपये की लागत से लगेगी जो 16 मीटर लंबाई की होगी। उक्त हाई मास्टों पर 10-10 लाईट का समूह रहेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नगरपालिका द्वारा अपनी कार्ययोजनाओं के अनुसार नगर में विकास कार्यो के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की सुंदरता व संरक्षण की दृष्टि से कार्य कराए जा रहे है। ज्ञात रहे कि कमल खेड़ापति तालाब के संरक्षण व सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत तालाब की पाल पर व्यवस्थित रैलिंग कार्य किया जा रहा है, वहीं संकरे रोड़ को चौड़ा कर नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पर रात्रि में नगर के अनेक युवक-युवतियां पुलिस, सेना सहित अन्य गतिविधियों की तैयारी करते है तथा इस मैदान पर विभिन्न आयोजन भव्य रूप से आयोजित होते है ऐसे में यहां प्रकाश का होना आवश्यक है।

इसी के चलते परिषद ने यहां 2 फ्लड लाईट लगाने का निर्णय लिया था जो आज पूर्ण हुआ। इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षदगण तेजसिंह राठौर, सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, तेजपाल कल्लू मुकाती, उपयंत्री पी.के. साहू, पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनरूपमल जैन, नगर महामंत्री मोहित सोनी, विष्णु परमार, कैलाश सोनी पांचम, मनोज ताम्रकार, सुरेशचंद्र जैन, राजेश घेंघट, तारीक मेहमूद, प्रवेश शर्मा, राजेश ठाकुर, महेश गिरी गोस्वामी, जितेन्द्र बुदासा, मनीष गिरी गोस्वामी, फारूख खां सहित नपा अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे
“बाबा साहब ने जो संविधान हमे दिया उसकी रक्षा करना हम सब का दायित्व है-गोपालसिंह इंजीनियर
भाजपा ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस”
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने इस देश को एक ऐसा संविधान दिया है,जो गागर में सागर के समान है । आज कुछ नेता दिन रात संविधान की प्रति कभी हाथों में कभी जेब मे लेकर घूमते है,सभाओं ओर रैलियों में उस संविधान की रक्षा की दुहाई देते है। लेकिन सबसे अधिक अगर किसी ने संविधान की हत्या की है,संविधान में जो लिखा है उसकी धज्जियां उड़ाई है तो वो उस ही दल ने उड़ाई है जो हाथों में लाल डायरी लिये घूमते रहते है ।

उक्त उदगार आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आष्टा द्वारा विधायक कार्यालय में संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बाबा साहब को याद करते हुए विकसित किये पंच तीर्थ की जानकारी सभी को दी,ओर कहा हम सब का दायित्व ओर कर्तव्य है की बाबा साहब ने जो संविधान हमे दिया उसकी हम सब हर कीमत पर रक्षा करेंगे

कार्यक्रम में उपस्तिथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ने भी संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब को याद किया । कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सभी अतिथियों,कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनेह याद किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर मेवाडा,अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,पार्षद तेजसिंह राठौर,

नगर महामंत्री द्वय धनरूपमल जैन, मोहित सोनी,बूथ अध्यक्ष नीलेश शर्मा,हरेन्द्रसिंह ठाकुर,महेंद्रसिंह ठाकुर,राजेश पचलासिया,दीनदयाल निम्बोदिया,
विष्णु परमार,भूपेन्द्र राणा,भगवत मेवाडा,बाबूलाल मालवीय,
कैलाश सोनी पांचम, मनोज ताम्रकार, सुरेशचंद्र जैन, राजेश घेंघट,तारीक मेहमूद, प्रवेश शर्मा, राजेश ठाकुर,फारूख खां सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे । कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री धनरुपमल जैन ने एवं अंत मे आभार बूथ अध्यक्ष नीलेश शर्मा ने व्यक्त किया
























