
आष्टा। नगरपालिका द्वारा नगर के नागरिको को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पार्वती नदी में संग्रहित जल को सुरक्षित रखने के भरसक प्रयास नपा द्वारा किए जा रहे है।


कलेक्टर बालागुरू के, के नवीन निर्देशों एवं अनुविभागीय अधिकारी नितीन टाले के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति द्वारा सर्चिंग दल गठित किया गया है जो दिन और रात में पार्वती नदी के किनारे सटे ग्रामों का वोट के माध्यम से एवं पैदल चलकर सर्चिंग कार्य कर रहे है।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित सर्चिंग दल द्वारा अभी तक लगभग एक दर्जन ग्रामीणजन जो अवैध रूप से विद्युत जल मोटर नदी में डालकर आष्टा नगर के लिए संग्रहित व सुरक्षित जल की चोरी कर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे


ऐसे ग्रामीणजनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सिंचाई कार्य में लिप्त सभी विद्युत जल मोटरों को जप्त किया गया है। सीएमओ श्री प्रजापति ने बताया कि पार्वती नदी में संग्रहित जल आष्टा नगरवासियों के लिए सुरक्षित है,ऐसे में नदी में

अवैध रूप से ग्रामीणजनों द्वारा विद्युत जल मोटर के माध्यम से पानी की चोरी की जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार का कृत्य करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही कर मोटरे जप्त की गई है ।


विद्युत जल मोटरों को राजसात कर नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। पार्वती नदी से लगे सभी ग्रामीणजनों से आग्रह है पार्वती नदी में संग्रहित पानी की अवैध रूप से चोरी करना बंद करें। सर्चिंग दल में पंप अटेंडेंट कैलाश बागवान, रमेश यादव, राकेश बागवान, अजय नाथ, कपिल वर्मा, श्याम यादव आदि शामिल थे।
