आष्टा । यातायात पुलिस आष्टा के प्राभारी शशिकांत शर्मा ने आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों से संवाद कर उनेह यातायात नियमो की जानकारी दी एवं हेलमेट लगा कर ही वाहन चलाने की अपील की ।

शर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक सेमिनार आयोजित कर उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को यातायात से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को बताया ।

जिनमें प्रमुख रूप से हमें बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना क्यो अनिवार्य है, इस पर विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को समझाया वही लाइसेंस के बारे में जानकारी दी। हेलमेट के बारे में उन्होंने बताया कि हेलमेट हमारे मस्तिष्क का सुरक्षा कवच होता है जो गाड़ी चलाते वक्त बहुत अनिवार्य है । उन्होंने हेलमेट को विस्तार से बताते हुए कहा कि

H -Head
E – Ear
L – Lips
M – Mouth
E – Eye
T – Teeth

आदि से हमारी रक्षा करता है। मानव शरीर में मस्तिष्क की सब कुछ है और इसकी सुरक्षा कर ली जाए तो व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं इसलिए हमारे परिवार का कोई भी सदस्य यदि टू व्हीलर गाड़ी चलाता है तो उसे बिना हेलमेट के घर से न निकलने दे।

वहीं ट्रैफिक सिग्नल लाइट के बारे में जानकारी दी । साथ ही सड़क पर पैदल किस तरह चलना चाहिए वह हमें सड़क पार करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि बातों के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।


वही उन्होंने अपनी बातों में संदेश दिया कि शराब पीकर कभी भी गाड़ी ना चलाए। शराब पीना एवं तंबाकू का सेवन करना हमारे शरीर के लिए हानिकारक इनका उपयोग हमें कभी नहीं करना चाहिए।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों के लिए सरकार द्वारा लाइसेंस निशुल्क बनाए जाते हैं यदि कोई बच्ची स्कूटी चलाती है तो वह निशुल्क अपना लाइसेंस बनवा सकती है वही जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे अपना लाइसेंस अवश्य बनवाएं बिना लाइसेंस के गाड़ी कभी ना चलाएं।


फोर व्हीलर गाड़ी में बिना सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलाएं।
इस अवसर पर संस्था की ओर से प्राचार्य सुनील शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा यातायात प्रभारी शशिकांत शर्मा को अपना अमूल्य समय के साथ जानकारी देकर विद्यालय में यातायात संबंधी सेमिनार करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया गया।
























