आष्टा । सीहोर जिला विकास सलाहकार समिति की कल घोषणा की गई । इस समिति में पूरे जिले से 20 सदस्यो को शामिल किया गया है । मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समिति के अध्यक्ष एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति कृष्णा गौर को समिति की उपाध्यक्ष बनाया गया है ।


कल घोषित उक्त समिति में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर समाजसेवी वर्ग से पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, चिकित्सा क्षेत्र से सेवानिवृत्त हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ हीरा दलोद्रिया,


उन्नतशील कृषक वर्ग से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुमेरसिंह भाटी,विधि क्षेत्र से एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह राणा,वरिष्ठ व्यवसायी वर्ग से प्रदीप धाड़ीवाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।


बैठक में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में प्रभारी मंत्री बैठकों की अध्यक्षता करेंगी। समिति में जिले के कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव होंगे।


इसके साथ ही जिले के सभी संबंधित सांसद, विधायक, जिला मुख्यालय नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य रहेंगे ।


आष्टा विधानसभा क्षेत्र से शामिल सभी पांचों सदस्यो को उक्त समिति में शामिल किये जाने पर क्षेत्र में अपार उत्साह का माहौल एवं खुशी छाई है एवं सभी ने आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया ।


























