आष्टा । सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास में आज
सेंधव क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन शौर्य समिति आष्टा के अध्यक्ष
गजराजसिंह ठाकुर,संयोजक
मानसिंह ठाकुर ईलाही के नेतृत्व में विशाल
रक्तदान एवं स्वास्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

किया गया रक्तदान जिला चिकित्सालय सीहोर के ब्लड बैंक को भेजा गया । ताकि जरूरतमंद लोगो को समय पर रक्त प्राप्त हो सके । इस शिविर में लगभग 120 युवाओं ने रक्तदान कर 120 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया एवं लगभग 600 सामाजिक बन्धुओं के स्वास्थ्य की जांच हुई । समिति के संयोजक ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

संगठन द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्ष भर गतिविधि संचालित होती रहती हैं, रामनवमी के अवसर पर रामजन्मोत्सव ,समाज के मेघावी विद्यार्थियों सहित शासकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान एवं सेवानिवृत्त सामाजिक लोगों का अभिनन्दन किया जाता हैं,
साथ ही शौर्य समिति पिछले कई वर्षों से लगातार आष्टा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है ।

समिति का मुख्य उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श पर चलकर शोषित पीड़ित वंचित असहाय लोगों के लिए काम करना और सामाजिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना उसी क्रम में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहे इसलिए स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान का आयोजन किया गया
रक्तदान शिविर शासकीय अस्पताल के बीएमओ अमित माथुर, संजय देव विश्वकर्मा (भोपाल हमीदिया अस्पताल) गायत्री देवी हॉस्पिटल, देवश्री हॉस्पिटल,अरस्तु डेंटल, आनन्दम नेत्रालय के सानिध्य एवं योग्य चिकित्सक के परामर्श में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में आज
आष्टा अंचल के सभी पत्रकार गणों का स्वागत संगठन द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को मानसिंह ठाकुर,हरपाल ठाकुर,पत्रकार सुशील संचेती ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर मान सिंह इलाही, हरपाल ठाकुर,जीवन सिंह शोभाखेड़ी, गजराज सिंह सचिव,जीवन सिंह अध्यापक,हरि सिंह चिकित्सक, धीरज सिंह आशीर्वाद,तेज सिंह खेरखेड़ी, लोकेंद्र भाटी, जितेन्द्र सिंह मुगली, पुष्पेंद्र ठाकुर,

भूपेंद्र ठाकुर,जितेंद्र सिंह, गोलू सिंह, चेतन सिंह,हरेन्द्र ठाकुर, लोकेंद्र ठाकुर,राजेन्द्र सिंह ,हरेन्द्र सिंह, केशर सिंह, दौलत सिंह, नारायण सिंह, कमल सिंह, मेहरवान सिंह, हिम्मत सिंह,दिनेश सिंह, विजेंदर सिंह,यशवंत सिंह,नारायण सिंह ,योगेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,मंगल सिंग सहित हजारों सामाजिक गण एवं मातृशक्ति उपस्थित रही ।
























