भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टेलर का आज सोमवार को शाजापुर से भोपाल पदभार ग्रहण करने जाते वक्त आष्टा पहुचने पर आष्टा बायपास चौपाटी पर भारतीय जनता युवा मोर्चे के नेता कमलेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में भव्य ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया । प्रातः करीब 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर,आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के साथ जैसे ही वाहनों के काफिले के साथ चौपाटी पहुचे ढोल ढमाके, आतिशबाजी,जेसीबी क्रेन से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ।

सैकड़ो की तादात में मंच पर उपस्तिथ भाजपा,भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहना कर श्री श्याम टेलर,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चे के अध्यक्ष श्याम टेलर एवं विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोधित किया ।

स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती,अतुल शर्मा, विशाल चौरसिया,धनरुपमल जैन,मोहित सोनी,गगन खत्री,देवकरण पहलवान,रवि शर्मा,डॉ सलीम,तरुण नागौरी, मयूर जैन,सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता,जनप्रतिनिधि,पार्षद,युवा मोर्चे के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टेलर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने युवा नेता कमलेश विश्वकर्मा एवं गगन खत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा मोर्चे के कार्यकर्ता भोपाल भी पहुचे ओर पदभार कार्यक्रम में शामिल हुए ।
“आष्टा बायपास पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का मनीष धारवा मित्र मंडली ने किया जोरदार स्वागत”

भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का भोपाल पदभार ग्रहण करने जाते वक्त आष्टा बायपास पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनीष धारवा सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की उपस्तिथि में भव्य स्वागत कर उनेह स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,भूपेंद्र पाटीदार, सुशील संचेती, विशाल चौरसिया, मोहित सोनी, पवन वर्मा (बुल्लू), सुमित मेहता, रौनक डुमाने,

दिनेश सोनी, मनीष राठौर, गोलू राठौर, संजय वर्मा, सौरभ जैन, शीतल जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“पार्वती नदी से पानी चोरी रोकने सीएमओ खुद उतरे मैदान में सर्चिंग टीम के साथ किया नदी किनारों का निरीक्षण
नदी किनारे स्थित कुएं,बावड़ियों पर चस्पा किए चेतावनी नोटिस”

नगर के नागरिको को गर्मी में किसी भी तरह पानी के संकट का सामना ना करना पड़े इसके लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है । पार्वती नदी से पानी चोरी रोकने सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति खुद मैदान में उतरे और सर्चिंग टीम के साथ नदी किनारों का,ग्रामो के खेतों का निरीक्षण किया एवं
नदी किनारे स्थित कुएं,बावड़ियों पर चेतावनी नोटिस चस्पा करवाये गये है

नगरपालिका ने नदी से पानी की चोरी पूर्ण रूप से रोकने को लेकर सर्चिंग तेज कर दी है । इसी के चलते अब सर्चिंग कार्य की पूरी बागडौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने अपने हाथ में ले ली। इसी का परिणाम रहा कि सर्चिंग दल के साथ आज पूरे दिन नाव के माध्यम से व पैदल पार्वती नदी के किनारे स्वयं के द्वारा निरीक्षण किया गया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने बताया कि पार्वती नदी में संग्रहित जल आष्टा नगरवासियों के लिए सुरक्षित रह सकें इसके लिए नगरपालिका की सर्चिंग टीम द्वारा दिन और रात दोनों समय पार्वती नदी किनारों की निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अवैध रूप से पानी की चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए विद्युत जल मोटर सहित अर्थदंड से दंडित करने की भी कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की जा रही है।

जप्त मोटरों को राजसात भी किया जाएगा। सीएमओ श्री प्रजापति ने कहा कि पार्वती नदी में संग्रहित जल को मार्च माह तक सुरक्षित रख सकें इस ओर पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है, ताकि नगरवासियों को ग्रीष्मकाल में पानी की किल्लत का सामना नही करना पड़े।
“पार्वती नदी किनारे बसे ग्रामों में होगी मुनादी”
मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद प्रजापति ने यह भी बताया कि पार्वती नदी से सटे व किनारों पर बसे ग्रामों में नगरपालिका द्वारा मुनादी कराई जाएगी और मुनादी के माध्यम से ग्रामीणजनों से अपील की जाएगी कि नदी में अवैध रूप से विद्युत जल मोटर डालकर पानी की चोरी नही करें । अगर पानी की चोरी करते पाए गए तो नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य नगगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति के नेतृत्व में आज किए गए सर्चिंग कार्य के दौरान नदी के किनारों पर ग्रामीणजनों के कुओं, तालाबों के समीप चेतावनी नोटिस भी चस्पा किए है। सीएमओ प्रजापति द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि ग्रामीणजन अपने खेतों में सिंचाई के लिए नदी में संग्रहित जल को जमीन में आड़ा पाइप डाल कर अपने कुओं इत्यादि जल स्त्रोतों में समाहित कर खेतों में अवैध रूप से सिंचाई करते है। ऐसे सभी स्थानों को आज चिन्हित किया गया है।

ग्रामीणजनों द्वारा अवैध रूप से जल मोटर डालकर पानी चोरी के साथ-साथ पार्वती नदी से सटाकर एक कच्चे नाला बना लिया गया था । जिसके माध्यम से पानी की चोरी की जा रही थी। उक्त नाले को भी सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति द्वारा सर्चिंग दल की सहायता से बंद कराया गया। आज किए गए सर्चिंग कार्य में सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति के साथ दरोगा राजेश घेंघट, पंप अटेंडेंट कैलाश बागवान, रमेश यादव, राकेश बागवान, अजय नाथ, कपिल वर्मा, श्याम यादव आदि शामिल थे।
“जनपद शिक्षा केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न”
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद शिक्षा केंद्र, आष्टा के सभागार में बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आष्टा विकासखंड के जनशिक्षक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जिला शिक्षा कार्यालय से चंद्रशेखर वर्मा एवं सुश्री फूलवती राठौर, मिशन अंकुर से जिला प्रभारी सुमन स्वर्णकार तथा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मिशन अंकुर के ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन की प्रगति, विद्यालयों में आने वाली चुनौतियों के प्रभावी संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला शिक्षा कार्यालय से चंदर सिंह वर्मा ने जनशिक्षकों को मेंटरिंग प्रोटोकॉल का निर्देशानुसार पालन करने हेतु मार्गदर्शन दिया। वहीं, सुश्री फूलवती राठौर ने दिये लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कक्षा शिक्षण प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग तथा शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करने में जनशिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया।
बैठक के दौरान निम्न निर्णय लिए गए ।
बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में अभिभावक संपर्क रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा तथा कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों से घर जाकर संपर्क सुनिश्चित किया जाएगा। बैठकों के निर्णयों की समीक्षा आगामी संकुल स्तरीय बैठकों में की जाएगी।

मेंटर्स द्वारा एजुकेशन एमपी एप्प के अवलोकन बिंदुओं के आधार पर ही विद्यालयों को फीडबैक दिया जाएगा। शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन मासिक ट्रैकर में डेटा सही एवं पूर्ण रूप से भरने एवं उसके सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक का समापन बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत द्वारा इस आह्वान के साथ किया गया कि सभी जनशिक्षक अपने कार्यक्षेत्र के शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए

मिशन अंकुर के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें। इस अवसर पर अनिल कुमार श्रीवास्तव, देवजी मेवाड़ा, नारायण सिंह मेवाड़ा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती शालिनी सारसिया, हरेंद्र सिंह ठाकुर, एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की टीम,समस्त जनशिक्षक उपस्थिति रहे ।
























