राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आष्टा के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है,की कॉलेज के होनहार छात्र आनंद यादव का चयन भारतीय सेना में GD के पद पर हुआ है। आनंद की इस बड़ी सफलता पर महाविद्यालय परिवार द्वारा

एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने आनंद यादव को साफा बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।


इस अवसर पर कॉलेज के संचालक श्री बीएस परमार ने कहा कि आनंद ने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि राजश्री कॉलेज का मान भी बढ़ाया है। उनकी कड़ी मेहनत और देश सेवा के प्रति जज्बा आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आनंद यादव ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपना सच होने जैसा है। भारतीय सेना में सेवा करना मेरा लक्ष्य था। मेरी सफलता के पीछे शिक्षकों का मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास का बड़ा हाथ है।”

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पुष्पा मेवाड़ा,


अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, पूजा मेवाड़ा, ममता तिवारी, माया मेवाड़ा, कविता भूतिया, रंजना परमार, मनोहर लाल, विनोद मीणा, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, शिवराम परमार, रीना यादव और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने आनंद को उनके उज्जवल भविष्य और देश सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।

“आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स ) भोपाल इकाई ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से सीहोर में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकला”

आज आरएएएफ (रेैपिड एक्शन फोर्स) की भेापाल इकाई जो जिला सीहोर को कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवंटित की गई हैं, के द्वारा जिले में भ्रमण कर साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्र,कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र ,अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर सम्पूर्ण क्षेत्र के विषय में जानकारी एकत्रित की गई, जिला बल के साथ मिलकर फ्लेग मार्च निकला गया ।


पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उपस्थित समस्त बल को ब्रीफ किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं थाना मंडी क्षेत्र में आरएएफ बटालियन की कंपनी एवं थाना कोतवाली तथा थाना मंडी के बल द्वारा एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया ।


फ्लैग मार्च कोतवाली चौराहा, बद्रीमहल, पान चौराहा, लीसा टॉकीज, तहसील चौराहा, भोपाली फाटक, कस्बा क्षेत्र, भोपाली फाटक, तहसील चौराहा, शुगर फैक्ट्री चौराहा, लुनिया चौराहा तथा थाना मंडी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।


इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, नंदी बाबू सहायक कमांडेंट आरएएफ कंपनी, थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र यादव, थाना प्रभारी मंडी सुनील मेहर, निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव (रक्षित केंद्र सीहोर) सहित आरएएफ कंपनी के


24 अधिकारी/कर्मचारी तथा थाना कोतवाली एवं थाना मंडी के लगभग 50 अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया। यह कार्यवाही दिनांक 15-12-2025 से 19-12-2025 तक संपूर्ण जिले में की जाएगी।

“मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे अनुग्रह राशि”
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 दिसंबर को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह राशि अंतरित करेंगे।

इस अवसर पर सीहोर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से हितलाभ वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और जनपद स्तर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, हितग्राही एवं संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

“सीहोर अभिभाषक संघ का चुनाव सम्पन्न,अनिल पारे बने अध्यक्ष”
जिला अभिभाषक संघ चुनाव के परिणामों की सोमवार को घोषणा की गई। जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक अनिल पारे ने शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर उनकी विजय श्री की घोषणा के बाद समर्थन जीत के बाद कचहरी परिसर में जोरदार जश्न का माहौल रहा। नारेबाजी और माला पहनाकर जीतने वालों का स्वागत किया गया। अनेक अभिभाषक जीत का उत्साह मनाते नजर आए।


नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल पारे ने कहाकि वकीलों की जो भी समस्याएं और चुनाव के वक्त जो भी मैंने वादे किए, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। इसके अलावा उन्होंने जीत पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहाकि जिला अभिभाषक संघ सीहोर के चुनाव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों एवं प्रियजनों का हृदय से आभार, आपके विश्वास और सहयोग से आगे भी बेहतर कार्य करने का संकल्प है।
























