आष्टा। शासन द्वारा नगरीय निकायों में गरीब, बेसहारा व वृद्ध नागरिकों के लिए आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं की है, किंतु स्थानीय नगरपालिका के पास आश्रय स्थल के स्थान पर स्वयं का रैन बसेरा है जहां पर गरीब, बेसहारा व वृद्ध गरीब आगंतुकों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाती है। बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए आज नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति की उपस्थिति में रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि ठंड से ठिठुरते गरीब व बेसहारा नागरिकों के लिए शासन ने रैन बसेरा जैसी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई है। खुले आसमान में रात गुजारने वालों के लिए रैन बसेरा एक वरदान है। ठंड के दिनों में रात गुजारने के लिए वहां पहुंचने वालों को आदरपूर्वक सुविधा दी जाना सुनिश्चित हो इस हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है जिसका आने वाले सभी नागरिकों को लाभ दिलाएं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा नगरपालिका को आश्रय स्थल के स्थान पर रैन बसेरे जैसी सुविधा उपलब्ध कराई है, जो नए बसस्टैंड पर संचालित है।

रैन बसेरा को निकाय स्तर पर बेसहारा, गरीब नागरिकों के लिए सुरक्षित रखा गया है। कड़कड़ाती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए उक्त रैन बसेरा पर नागरिकों की सुविधा के लिए नए बिस्तर, चादर, पलंग सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाई है। सीएमओ श्री प्रजापति ने बताया कि रैन बसेरा पर चौकीदारी व व्यवस्थाओं के लिए एक कर्मचारी बनवारीलाल पवांर को नियुक्त किया है जिसका मोबाईल नंबर 9753532033 है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने तैनात कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब, बेसहारा व वृद्धजन किसी भी समय आश्रय हेतु आते है तो उन्हें सम्मानपूर्वक जगह देते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं, साथ ही नशा करने वालों को रैन बसेरा में नही प्रवेश करने दे। अगर इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो मुझे सूचित करें संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, नपा में नेताप्रतिपक्ष राजकुमार मालवीय, पार्षदगण रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान आदि मौजूद थे।

“जल स्रोतों की साफ-सफाई अभियान के तहत काला तालाब पर किया सामूहिक श्रमदान एवं सफाई कार्य”
काला तालाब परिसर में जल स्रोतों के संरक्षण एवं स्वच्छता के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद आष्टा द्वारा व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुमार राय सिंह मेवाडा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रूपेश राठौर, वार्ड पार्षद रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए तालाब के आसपास फैले कचरे को हटाया तथा पानी के अंदर डाले गए ठोस अपशिष्ट को बाहर निकालकर तालाब को स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही, घाटों की साफ-सफाई कर तालाब किनारे “घाट स्वच्छ — आस्था सुरक्षित”, “स्वच्छता ही सेवा”, तथा “स्वच्छ सर्वेक्षण 2025” जैसे प्रभावी स्लोगन आकर्षक ढंग से लिखे गए।

अभियान के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं स्वच्छता कर्मियों ने जल स्रोतों की रक्षा करने तथा तालाब को लगातार स्वच्छ बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते ,जितेंद्र सिंगन ,मुन्ना सांगते संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला डोर टू डोर कचरा वाहन संचालक विनय सिंह एवं शनि सांगते आदि उपस्थित रहे ।
























