Spread the love

आष्टा । रात्रि में जितनी कड़ाके की ठंड थी उतने ही लगता है चोर सक्रिय थे । रात्रि में आष्टा नगर की तीन कॉलोनियों में चोरों ने सुने घर के फाटक के कुन्दे तोड़े,ताले चटकाये ओर घरों में जो हाथ लगा ले गये ।
रात्रि में जिन कॉलोनियों में चोरी हुई उन कॉलोनियों के रहवासियों में आज डर ओर असुरक्षा का माहौल देखा गया ।

आष्टा टीआई गिरीश दुबे ने बताया की दो पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । बजरंग कॉलोनी निवासी जगदीश जो कि किराये के मकान में रहता है ने जानकारी दी कि उसे वेतन के 18 हजार मिले थे वो ओर ज़ेवर चोर ले गये । वही सांई कॉलोनी में रहने वाले रूपेश राठौर के मकान में निचले हिस्से में किराये से रहने वाले एडवोकेट देवराज परमार के कमरे के भी चोरों ने ताले चटकाये ओर बताया गया इनके घर से एक सोने की चेन चोर चुरा ले गये।


फिंगर प्रिंट दल भी मौके पर पहुचा उसने भी जांच की है वही आस पास जो सीसीटीवी लगे है उनेह भी देखा जा रहा है । एक कमरे में बाइक पर सवार संदिग्ध नजर आये है । वही हमे मिली जानकारी अनुसार कल रात्रि में ही श्रीराम कॉलोनी के एक सुने घर के ताले चटका कर चोरों ने चोरी की है,उक्त मकान धर्मेन्द्र पांचाल का बताया गया है,जो इंदौर रहते है । वही बजरंग कॉलोनी में ही सुदीप जैन के मकान का कुंदा तोड़ कर चोर अंदर घुसे लेकिन यहा उनेह सफलता नही मिल पाई ।


जानकारी अनुसार रात्रि में अज्ञात चोरों ने बजरंग कॉलोनी में स्थित जगदीश पिता नर्मदा प्रसाद जो कि आष्टा के एक प्राइवेट चिकित्सालय में काम करते हैं तथा किराए से उक्त मकान में रहते हैं । किसी कारण से ग्राम खेड़ापूरा गए हुए थे । पीड़ित जगदीश ने बताया कि उक्त सुने घर में रात्रि में अज्ञात चोरों ने फाटक के कुन्दे तोड़ ताले चटकाये,घर में घुसे तथा घर में गोदरेज की अलमारी तोड़कर उसमें रखें करीब 18 हजार नगद जो कल ही वेतन के मिले थे रखे थे वो एवं कुछ जेवर ले जाने में सफल हो गए ।

सुबह जब जगदीश अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम खेड़ापुर से आए तब घर का ताला टूटा पाया । जब घर के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी भी टूटी हुई थी तथा गोदरेज में रखे सारे कपड़े बिखरे हुए थे और जो राशि और जेवर रखे थे चोर ले गये । इसी प्रकार इसी कॉलोनी में सुदीप जैन के सुने मकान के फाटक का कुंदा तोड़ कर चोर घर मे घुसे ।

सुदीप जैन ने बताया की इस घर मे अगरबत्ती बनाने का कार्य होता है,मशीन आदि लगी है,चोर घर मे घुसे लेकिन कुछ भी नही ले जा पाये । प्रातः सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची फिर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!