इस्कॉन आष्टा द्वारा वर्ष 2025 में धर्म-संस्कृति परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, धर्मज्ञान एवं नैतिक मूल्यों के प्रति रुचि जागृत करने का रहा। इस प्रतियोगी परीक्षा में नगर के कुल 10 विद्यालयों के 1453 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा पूर्णतः वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्नों पर आधारित थी,जो विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए

सरल, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रही। परीक्षा परिणामों के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान इशिका साहू टेलेंट इनोवेटिव स्कूल ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर दो विद्यार्थियों के बीच टाई रहा जिसमें प्रियंका भाटी सुशीला विद्या मंदिर बगैर ओर लक्ष्मी मकवाना सरस्वती स्कूल से रही। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, धर्म और जीवन-मूल्यों की गहन समझ प्राप्त हुई।

आयोजकों ने बताया कि यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि संस्कार निर्माण की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस्कॉन आष्टा द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक एवं संस्कारात्मक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और नैतिक विकास में सहयोग मिल सके। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आष्टा इस्कॉन द्वारा सभी स्कूल संचालकों के साथ विद्यार्थियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
“राजश्री कॉलेज में चयनित विधार्थियों का हुआ सम्मान”
राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के छात्र विशाल वर्मा का चयन भारतीय सेना में तकनीकी (Technical) पद पर हुआ है। वहीं, उनके मित्र ऋतिक वर्मा और राजा वर्मा ने भी अपनी मेहनत के दम पर भारतीय सेना में जीडी (General Duty) के पद पर सफलता प्राप्त की है। एक साथ तीन छात्रों के भारतीय सेना में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।

इस उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहाँ संस्था के गौरव विशाल, ऋतिक और राजा का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। महाविद्यालय संचालक बीएस परमार ने कहा आपने अपनी मेहनत और अनुशासन से साबित कर दिया कि लक्ष्य चाहे कितना भी बड़ा हो, दृढ़ निश्चय से उसे पाया जा सकता है। भारतीय सेना में जाना केवल एक नौकरी पाना नहीं है, बल्कि यह देश के प्रति सर्वोच्च समर्पण का संकल्प है। इन युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम को दिया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा द्वारकाप्रसाद करमोदिया, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, पूजा मेवाड़ा, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, मनोहर लाल, रंजना परमार, विनोद मीणा, बहादुर सिंह, अरविंद यादव, रवि मेवाड़ा, रीना यादव व शिवराम परमार आदि
ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
स्वास्थ विभाग की टीम देख कर खाचरौद में झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक छोड़ भागा
फ़र्ज़ी झोलाछाप डाक्टरो पर की कार्यवाही

स्वास्थ विभाग के निरीक्षण दल द्वारा आज निरीक्षण के दौरान ग्राम भंवरा,बड़ोदिया गाडरी, खाचरोद में जांच के साथ कार्यवाही की गई। की गई कार्यवाही में दो फ़र्ज़ी क्लिनिकों को सील किया गया एवं अन्य को नोटिस दिया गया। जिसमे ग्राम भंवरा के फ़र्ज़ी बंगाली चिकित्सक अभिजीत टिकाकर क़े क्लिनिक को बंद किया गया । वहीं ग्राम खाचरोद के डॉक्टर एस.आई.अली टीम को देखकर क्लिनिक छोड़ कर भाग गये ।

उनके क्लिनिक को टीम द्वारा बंद किया जाकर नोटिस दिया गया। सभी चिकित्सकों को मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपनी योग्यता के अलावा अन्य पेथी मै उपचार करने से मना किया गया। साथ ही दवाइयों के अनावश्यक भण्डारण को भी प्रतिबंधित किया गया है।
“लासुड़़लिया विजय सिंह में अकीला राजेश सोलंकी बनी निर्विरोध सरपंच”
आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत लसुड़़लिया विजय सिंह (नानकपुर) में सरपंच पद को लेकर हुए उप चुनाव में सरपंच पद पर पहली बार अकीला राजेश सोलंकी निर्विरोध सरपंच चुनी गई है ।

सरपंच प्रतिनिधि राजेश सोलंकी ने ग्राम पंचायत लसुड़़लिया विजय सिंह नानकपुर में रुके हुए कार्य को शीघ्र करने का आश्वास दिया और समस्त पंच ग्रामीण जनों के साथ मिलजुल काम कर ग्राम पंचायत के कार्यों को पूरा कर ग्राम पंचायत को विकास की ओर ले जायेंगे ।
























