आष्टा । आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कजलास में एक प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर अतुल जैन के सुने घर में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के मध्य अज्ञात चोरों ने सुने घर मे घुसकर,घर में रखें सोने चांदी के जेवर और नगदी ले गए ।


घटना के बाद जावर पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दबा कर रखा,आखिर ऐसा क्यो किया,ये भी एक बड़ा प्रश्न है.? जिस वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया बताया जाता है उसे वक्त अतुल जैन ग्वालियर अपनी रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे ।

फरियादी अतुल जैन जो की मूल रूप से रहने वाले भिंड के हैं । लेकिन लंबे समय से वह ग्राम में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं । जब अतुल जैन अपने परिवार के साथ वापस शादी से घर लौटे तब अपने घर की शटर खोल कर अंदर गए तब अंदर के ताले टूटे पाये तथा अंदर गोदरेज एवं लोहे की अलमारियां भी टूटी पाई गई । समान बिखरा था तब फरियादी अतुल जैन ने जावर थाने को इसकी सूचना दी थी ।


सूचना पर जावर पुलिस,वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचे,फरियादी से जानकारी ली । बताया गया कि चोर घर मे रखा सोना,चांदी के ज़ेवर, नगदी जो करीब 50 लाख का मशरूका था ले गये थे । घटना के बाद पुलिस ने उस वक्त मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू की थी । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस पूरे मामले में जावर पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के कारण चोरों तक पहुंचने में काफी मदद मिली ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर डॉक्टर अतुल जैन के घर से करीब 30 तोला सोने के जेवर , दो से ढाई किलो चांदी तथा ₹2 लाख नगर कुल मशरूका करीब 50 से 55 लाख रुपए का चोर ले गए थे ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है तथा चोर भी पकड़े गए हैं लेकिन अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है । कल 21 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला आष्टा थाने में इस बड़ी चोरी का खुलासा करेंगे ।























