आष्टा। कल रात्रि में हरदा से करणी सेना के कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात करणी सेना के कार्यकर्ता वापस जा रहे थे। उसी दौरान नगर के अलीपुर में करणी सेना के एक व्यक्ति के साथ एक समुदाय के व्यक्ति की मामूली बात पर तकरार व मारपीट कर दी,उसके पश्चात अलीपुर में तनाव की स्थिति निर्मित होने के साथ ही कई वाहनों में पथराव के साथ वाहनो में तोड़फोड़ कर दी गई ।

बिगड़ी स्तिथि को संभालने पुलिस ने रात्रि में आश्रुगेस के गोले छोड़े एवं बल प्रयोग कर स्तिथि को नियंत्रण में किया। पथराव के बाद आक्रोशित करणी सेना ने रात्रि में घंटो हाइवे पर जाम भी लगा दिया है।

सूचना मिलने पर रात्रि में पार्वती आष्टा थाने का पुलिस बल एवं जिले का बल आष्टा पहुंचा।वहीं एसडीओपी आकाश अमलकर,एसडीएम नितिन कुमार टाले तत्काल मौके परपहुंचे और पुलिस बल अन्य थानों एवं जिला मुख्यालय से भी बुलाया गया है।

रात्रि में सूचना मिलते ही कलेक्टर बालागुरु के,एसपी दीपक कुमार शुक्ला सादल बल के आष्टा पहुचे । आज अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत भी आष्टा पहुची थी । रात्रि में भारी पुलिस बल तैनात किया गया तथा करणी सेना वालों से भी चर्चा की गई ।

सूचना के बाद एसपी दीपक कुमार शुक्ला आष्टा पहुचे रात्रि में इस प्रतिनिधि को एसपी ने बताया की वे हर स्तिथि पर नजर रखे हुए है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामूली विवाद के बाद अलीपुर के एक मोहल्ले विशेष से करणी सेना के कार्यकर्ताओं एवं उनके वाहनो पर काफी पथराव किया गया ।

इस पूरे मामले की निश्चित रूप से जांच होना चाहिये एवं शांत आष्टा की फिजा बिगड़ने पथराव करने वालो पर सख्त कार्यवाही की मांग उठी है । आज सुबाह स्तिथि सामान्य नजर आई एवं पुराना बस स्टैंड एवं अलीपुर चोराहे पर भारी पुलिस बल तैनात नजर आया । रात्रि में ही
भारी पुलिस बल भी आष्टा पहुच चुका था ।


“पथराव करने वाले अज्ञात पत्थरबाजों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,खोज शुरू”

कल दिनांक 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में करणी सेना के सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकले थे । इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात आष्टा, पार्वती ,इछावर ,सिद्दीकगंज कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी,पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों का बल समय पर पहुंचा और स्थिति संभाला ।

वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है।
थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिन्होंने कर्णी सैनिकों पर हमला किया था थाना प्रभारी द्वारा थाना पार्वती में

अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है,और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया की अब आष्टा में स्तिथि सामान्य है रोज़ की तरह बाजार , स्कूल अन्य प्रतिष्ठान खुले हुए और एतिहातन तौर पर पुलिस बल मौके पर तैनात है। वही आज पत्थरबाजों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है,वही व्यापार महासंघ ने भी कल की घटना को लेकर 23 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक नगर बन्द का आव्हान किया है ।
























