Spread the love

दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके ऊपर पथराव,मारपीट की गई एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए गए,जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई।


पुलिस की सक्रियता से अब तक 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । कल जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उन पत्थरबाज आरोपियों के नाम
अकील अहमद पिता अफजल अहमद,अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन,फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन,मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन है । एसडीओपी ने बताया आज भी 03 आरोपियों को ओर गिरफ्तार किया है । अभी तक गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 07 हो गई है । गिरफ्तार किये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है।

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
आज पार्वती थाना पुलिस ने 04 गिरफ्तार आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया,यहा से इन चारो पत्थरबाजों को जेल भेज दिया है ।

“करणी सेना के लोगों के साथ मारपीट करने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापार महासंघ ने विशाल जुलूस निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भाजपा कहती है हिंदुओं की सरकार, फिर हिंदुओं पर अत्याचार क्यों — अनुराग प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना”

अलीपुर में करणी सेना एवं मुस्लिम समाज के व्यक्ति के बीच हुए विवाद के बाद आष्टा में लगातार दूसरे दिन माहौल गरमाया रहा। व्यापार महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को आष्टा नगर दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। बंद शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रहा, जिसमें सभी समाजों के व्यापारियों और नागरिकों ने सहयोग किया।


आज मंगलवार को व्यापार महासंघ ने नगर बंद का आह्वान किया।बंद के दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि हिंदुओं की सरकार है, फिर हिंदुओं पर अत्याचार क्यों हो रहे हैं। हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के मकानों पर बुलडोजर चलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आष्टा की घटना को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए कहा कि जहां से पथराव हुआ है, उस स्थान को ध्वस्त किया जाए। यदि शासन-प्रशासन ऐसा नहीं कर पाता है तो करणी सेना के पास स्वयं बुलडोजर हैं। साथ ही जिहादी तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग भी की।


जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर के नेतृत्व में व्यापारी, करणी सेना के लोग महाराणा प्रताप चौराहा भोपाल नाके से जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे।

वहां एसडीएम नितिन कुमार टाले को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने से पूर्व तहसील परिसर में ‘बुलडोजर–बुलडोजर चलाओ’ एवं ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी काफी देर तक धरना-प्रदर्शन करते रहे।


दुकानें रहीं पूरी तरह बंद, लोग नाश्ते को भी तरसे
नगर बंद के दौरान बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार, बुधवारा, कन्नौद रोड, बस स्टैंड, अलीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। चाय-पानी से लेकर पोहा-जलेबी जैसे नाश्ते तक के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


रविवार रात को विवाद के दूसरे रूप लेने से पहले ही, कम पुलिस बल होने के बावजूद अनुभवी एसडीओपी आकाश अमलकर एवं एसडीएम नितिन कुमार टाले ने सतत प्रयास कर कुछ ही घंटों में स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

इसके बाद देर रात कलेक्टर बालागुरु के. एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला भी आष्टा पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखी।

प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और नागरिकों से शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

“सिंहस्थ 2028 उज्जैन में आष्टा की महती भूमिका रहेगी,जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी”

भारत के ह्रदय में बसा है और संत समाज के भी ह्रदय में विशेष स्थान रखता है । क्षिप्रा ,पार्वती , नेवज और पापनाशिनी जैसी सलिलाओं के पुण्य प्रवाह में अवगाहन करती मालवा वासियों की निष्ठा और आष्टा की आस्था से सदैव अभिभूत हूँ । आस्था की नगरी आष्टा और वहाँ के भक्तजन सचमुच अनूठे हैं । यह उद्गार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने सालासर बालाजी धाम राजस्थान में प्रभु प्रेमी संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में व्यक्त किये ।

प्रभु प्रेमीसंघ आष्टा के अनन्य सदस्य तथा प्रखर गुरु भक्त राजकुमार एवं जितेंद्र साहू ने परिवार सहित भेंट कर नगरवासियों की ओर से पूज्य स्वामी जी की चरण वंदना करके उन्हें आष्टा नगर पधारने का आमंत्रण दिया । ज्ञातव्य है कि नगर में स्वामी जी की कथाओं में प्रथम कथा श्रावक राजा परीक्षित की भूमिका में रहे जितेंद्र साहू संग श्रीमती शालिनी साहू तथा उनके परिवार की प्रभुप्रेमी संघ द्वारा आयोजित अन्य धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका रहती है ।

IMG-20250625-WA0014__01
IMG_20221206_105242__01
IMG-20240419-WA0041
FB_IMG_1706363074622
FB_IMG_1697447014644
Screenshot_20230818-212639__01
Screenshot_20230818-212645__01
Screenshot_20230818-212716__01
Screenshot_20230930-223828__01
Screenshot_20250224-142826__01
IMG-20240913-WA0064
IMG-20240927-WA0030
IMG-20250617-WA0019
IMG-20241027-WA0028(1)
IMG-20250515-WA0021
IMG-20250309-WA0016
FB_IMG_1697447014644
FB_IMG_1728566922684-1
IMG-20250711-WA0029
IMG-20240229-WA0038
IMG-20250720-WA0025__01
IMG-20250929-WA0043
Screenshot_20251011-105529__01
Screenshot_20251012-141302
PlayPause
previous arrow
next arrow

साहू परिवार के अग्रज राजकुमार साहू श्री मति रीना साहू जितेंद्र साहू श्रीमती शालिनी साहू एडवोकेट , मास्टर आनन्द ,उत्सव के साथ ही संजय चौरसिया राहुल मेवाड़ा आदि ने भी पूज्य अवधेशानन्द जी से भेंट करके आष्टा नगर में हाल ही में प्रभुप्रेमी संघ के बैनर तले “ये चमक ये दमक फुलवन में महक” फेम पंडित सुधीर व्यास की भजन संध्या एवम सभी गतिविधियों का प्रतिवेदन देकर पूज्य स्वामी जी से सिंहस्थ 2028 के पूर्व नगर प्रवास का अनुरोध किया ।

बताते चलें कि भारत की सांस्कृतिक धार्मिक तथा सनातन परम्पराओं और लोक पर्वों के नीति निर्देशक तथा आध्यात्मिक चेतना के उन्नायक जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज की महनीय कृपा आष्टा नगर पर सदैव बरसती रहती है आचार्य महामंडेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज की पावन उपिस्थति में उज्जैन में ईस्वी वर्ष 2028 में सिंहस्थ आयोजित होने जा रहा है।

स्वामी जी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध सिंहस्थ में पूर्व के सिंहस्थ से बढ़कर आष्टा वासियों को श्रेष्ठ भूमिका मिलेगी उस हेतु सभी तैयार रहे ।सिंहस्थ पूर्व ईश्वर ने चाहा तो मै संत समाज के साथ आष्टा में जरूर आऊंगा। प्रभु प्रेमी संघजी के संयोजक कैलाश परमार अध्यक्ष सुरेश पालीवाल महासचिव प्रदीप प्रगति ने स्वामी जी के इस आशीष को आष्टा का सौभाग्य निरूपित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!