Spread the love
IMG-20250625-WA0014__01
IMG_20221206_105242__01
IMG-20240419-WA0041
FB_IMG_1706363074622
FB_IMG_1697447014644
Screenshot_20230818-212639__01
Screenshot_20230818-212645__01
Screenshot_20230818-212716__01
Screenshot_20230930-223828__01
Screenshot_20250224-142826__01
IMG-20240913-WA0064
IMG-20240927-WA0030
IMG-20250617-WA0019
IMG-20241027-WA0028(1)
IMG-20250515-WA0021
IMG-20250309-WA0016
FB_IMG_1697447014644
FB_IMG_1728566922684-1
IMG-20250711-WA0029
IMG-20240229-WA0038
IMG-20250720-WA0025__01
IMG-20250929-WA0043
Screenshot_20251011-105529__01
Screenshot_20251012-141302
PlayPause
previous arrow
next arrow

ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक गीतांजलि गार्डन आष्टा में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के अध्यक्ष संजय जैन,महासचिव संतोष सराफ,कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल एवं सीहोर, देवास,खण्डवा,रतलाम,विदिशा, अलीराजपुर,भोपाल,इंदौर,धार, जावरा प्रदेशभर के सभी जिलों से लगभग 60 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में संस्था के कार्य क्षेत्र को और अधिक विस्तार देने,ज्वेलरी व्यापारियों के हितों से जुड़े विषयों पर प्रभावी रणनीति तैयार करने तथा वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी वार्षिक सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जाएगा।


कार्यकारिणी ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि विगत वर्ष के कार्यक्रमों की तुलना में संगठन को तहसील स्तर तक जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला एवं तहसील स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, स्थानीय व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करने तथा संस्था की पहुंच जमीनी स्तर तक ले जाने हेतु गंभीर और ठोस प्रयास किए जाएंगे। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को व्यापक रूप से बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में एक महत्वपूर्ण विषय पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने गंभीरता से विचार किया कि प्रदेश में कुछ फर्जी संगठन “मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन” के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति एवं अनुशंसा के साथ यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में संस्था का नाम पूर्व परंपरा अनुसार ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन)
के रूप में अंकित किया जाएगा । ताकि किसी भी फर्जी संगठन द्वारा इस नाम के दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और संगठन की वैधानिक पहचान स्पष्ट बनी रहे।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके दायित्वों के अनुरूप नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए । जिससे संगठनात्मक जिम्मेदारियों को स्पष्टता के साथ आगे बढ़ाया जा सके। बैठक में नवीन कार्यकारिणी को उनके दायित्व सौंपे गए तथा अंत में यह संकल्प लिया गया कि संस्था ज्वेलरी व्यापार से जुड़े नियमों, कानूनों, जागरूकता एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए आगामी वर्ष में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगी। साथ ही सराफा एसोसिएशन आष्टा की त्रैमासिक बैठक भी सायं 6:00 बजे गीतांजलि गार्डन, आष्टा में आयोजित की गई। बैठक में आष्टा से बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन) के महासचिव संतोष सराफ उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जीएसटी कानून तथा मध्य प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1934 के अंतर्गत उत्पन्न हो रही प्रशासनिक एवं कानूनी विसंगतियों के संबंध में व्यापारियों को स्पष्ट एवं व्यावहारिक कानून संबंधी जानकारी प्रदान करना रहा।
बैठक में महासचिव संतोष सराफ द्वारा उपस्थित व्यापारियों के प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए गए। विशेष रूप से आष्टा क्षेत्र में साहूकारी (गिरवी) लाइसेंस बनाए जाने के दौरान अनावश्यक एवं नियम विरुद्ध दस्तावेजों की मांग किए जाने के विषय पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1934 के अंतर्गत जो प्रारूप एवं नियम निर्धारित हैं, उसी के अनुरूप लाइसेंस जारी किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल 2001 को राज्य शासन द्वारा अधिनियम में संशोधन करते हुए एसडीएम, कलेक्टर एवं तहसीलदार के अधिकारों का हस्तांतरण नगर पालिका निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत को लाइसेंस अथॉरिटी के रूप में किया गया था। नियमानुसार वर्तमान में साहूकारी लाइसेंस इन्हीं नगरीय एवं ग्रामीण निकायों द्वारा जारी किए जाने चाहिए। इसके बावजूद आष्टा नगर में नगर पालिका द्वारा लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं तथा तहसील स्तर पर व्यापारियों से ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिनका कानून में कहीं कोई उल्लेख नहीं है।


इस गंभीर विसंगति को लेकर बैठक में यह जानकारी दी गई कि संगठन के पदाधिकारी शीघ्र ही प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग से भेंट कर इस विषय में अपना ज्ञापन भोपाल में प्रस्तुत करेंगे, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और कानून का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
बैठक में आष्टा संघ के अध्यक्ष गणेश सोनी,सचिव धर्मेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी ओर लगभग 100 सराफा व्यापारी उपस्थित रहे। सभी व्यापारियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने प्रश्नों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। अंत में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव रखा गया कि भविष्य में जीएसटी, साहूकारी अधिनियम एवं अन्य व्यापार से जुड़े कानूनों पर विस्तृत जानकारी हेतु शीघ्र ही एक विधिक कार्यशाला का आयोजन किया जाए।

“बूथ क्रमांक पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई जयंती,विधायक हुए शामिल”

भाजपा के पितृ पुरुष एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती वार्ड क्रमांक 15 के बूथ क्रमांक 165, विधायक कार्यालय पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अटलजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया । कार्यक्रम का आयोजन बूथ अध्यक्ष निलेश कुमार शर्मा (एडवोकेट एवं नोटरी) के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अपने संबोधन में विधायक श्री इंजीनियर ने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, उनके विचारों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चोरासिया, जिला सलाहकार समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह राणा, महामंत्री धनरूपमल जैन, एम पी शुक्ला, सर्वश उपाध्याय, जितेंद्र कुमार दुबे,मोहित सोनी, सौरभ जैन, आकाश सुराना,राजेश पचलासिया,जितेन्द्र सोलंकी सहित उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

“बूथ क्र 195 पर भाजपा ने अटल जी को किया याद”

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती आज वार्ड क्रमांक 18 बूथ क्रमांक 195 पर बड़े धूमधाम से बनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कल्लू मुकाती,भाजपा नेता मनोहर भोजवानी, बूथ अध्यक्ष नगर भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश परमार, राधेश्याम अलेरिया, मनोहर बैरागी, विनोद धनगर, प्रकाश कुशवाह, सर्वेश शर्मा, निखिल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।

“अटलजी की जयंती पर आष्टा में
प्रदेश की सबसे ऊंची अटलजी की प्रतिमा का लोकार्पण एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स का हुआ भूमिपूजन”

नगरपालिका द्वारा अटल कॉलोनी में स्थापित प्रदेश की सबसे ऊंची विशालकाय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का लोकार्पण एवं पुराना इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी भूरू भाई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल, नगीनचंद्र जैन एडव्होकेट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, उमेश शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, पार्षदगण रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, लता तेजपाल मुकाती, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, मनीष धारवां, मोहित सोनी द्वारा मां सरस्वती एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात प्रदेश की सबसे ऊंची 54 फिट विशाल अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण अतिथियों द्वारा संपन्न किया। साथ ही 465 लाख 89 हजार रूपये की लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन भी किया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति द्वारा पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अथक प्रयास व मेहनत का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों से आज देश का नेतृत्व कर रही है। उनकी लगन व पार्टी के प्रति समर्पण भाव से ही आज करोड़ों कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार स्थापित हुआ है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आजादी के बाद प्रथम बार भाजपा की नगर सरकार नगर की जनता ने बनाई है और हम सभी उनके आदर्शो पर चलते हुए व परिषद के सहयोग से नगर विकास के कार्य निरंतर जारी है। प्रदेश की सबसे ऊंची अटलजी की प्रतिमा का लोकार्पण कर हम अपने आपको गौरवान्वित मेहसूस कर रहे है। श्री मेवाड़ा ने बताया कि पुराना इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर 465 लाख से अधिक की राशि से शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन आज संपन्न हुआ। निश्चित ही कॉपलेक्स के निर्माण से जहां निकाय की आय में वृद्धि होगी, वहीं अनेकों नगरवासियों को उसका लाभ भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनरूपमल जैन ने किया तथा आभार सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोहर भोजवानी, नगर पुरोहित मनीष पाठक, कैलाश पांचम, दूलीचंद कुशवाह, मनोज ताम्रकार, सुरेश परमार, पवन वर्मा, निर्मला कुशवाह, रूपाली चौरसिया, लखन पाटीदार, मनोहर बैरागी, जुगलकिशोर मालवीय, प्रदीप धाड़ीवाल, सलीम ठेकेदार, कोमल जैन, धरमसिंह आर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण व नागरिकगण मौजूद थे।

मानस सम्मेलन का चतुर्थ दिवस…
कर्म प्रधान होता है,जैसे कर्म करोगे वैसे ही भोगना भी पढ़ेगा-
जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज
व्यास पीठ पर पधारे संत जी का समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया पादुका पूजन

मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस पर पूज्य संत द्वारा अपने श्रीमुख से उपस्थित श्रोताओं को राम कथा के प्रसंगों का विवरण बताते हुए कहा कि कैकई अम्बा ने धर्म रक्षा के लिए धर्म की स्थापना की लिए भगवान श्री राम को वन मै भेजा था । महाराज साहब ने राम के बनवास को विस्तार से एक एक पहलू को समझाया किस प्रकार माता कैकई ने यह निर्णय लिया,किस प्रकार राजा दशरथ को यह दुख भोगना पड़ा। राजा दशरथ के बारे में संत श्री ने बताया कि कर्म प्रधान है,जैसा कर्म करोगे वैसा फल भोगना पड़ता है । राजा दशरथ के हाथ से धोखे में श्रवण कुमार को तीर लग गया और श्रवण कुमार की मौत हो गई, लेकिन उस धोखे से एक मौत नहीं बल्कि श्रावण कुमार के माता पिता भी उसके ग़म मै राजा दशरथ को श्राप देकर मृत्यु को प्राप्त हुए। वही श्राप राजा दशरथ भी आज भोगे ओर उनकी भी मृत्यु अपने बच्चों के गम में हो गई। इस प्रकार गुरु देव ने भगवान राम गमन का पूरा वृतांत आज श्रोताओं का मंत्र मुग्ध भजनों के साथ श्रवण कराया।


सम्मेलन के चतुर्थ दिवस आज बड़ी संख्या मैं नगर एवं ग्रामीणजन से अनेक नर नारी पधारे। सभी ने सत्संग को भरपूर आनंद लिया।
सम्मेलन समिति के अध्यक्ष नारायण भूरू मुकाती ने बताया कि कल सम्मेलन का विश्राम दिवस है।

आष्टा में करणी सैनिकों पर पथराव मामला..
कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर का बयान आया सामने
प्रशासन ने मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाई,अब
शहर का अमन कायम करना हमारी भी जिम्मेदारी है- हरपाल ठाकुर

21 दिसंबर की रात्रि में आष्टा में घटित अप्रिय घटना को प्रशासन ने अपनी सूझबूझ एवं सीमित संसाधन में तुरंत कंट्रोल किया जो एक तरह से बेहतरीन काम था हरपाल ठाकुर ने कहा की जब स्थानीय प्रशासन ने विपरीत परिस्थिति में स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया सीमित बाल होने के बावजूद इसके लिए उनको बधाई और जिस किसी ने भी गलत किया है उसके खिलाफ तो ठोस कार्रवाई होना ही चाहिए परंतु प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई पर क्या हम शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने उतनी शिद्दत से कम लिया पिछले तीन-चार दिन से मेरे दिमाग में यह सवाल आ रहा है क्योंकि मैं बाहर सेवाग्राम गांधी आश्रम में था इसलिए प्रत्यक्ष किसी से बात नहीं कर पाया पर मुझे लगता है कि जब प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है तो उसके बाद शहर के गणमान्य नागरिक का करते हुए बनता है के शहर के अंदर शांति सद्भाव और प्रेम बनाने की दिशा में काम करें हरपाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि 21 दिसंबर की रात्रि में जो घटना घटित हुई वहां नहीं होना चाहिए पर उसके बाद स्थानीय प्रशासन एसडीम एसडीओपी सभी थाना के प्रभारी मिलकर जिस प्रकार तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाया वह एकदम शानदार था और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए कोई भी व्यक्ति दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो इसके पक्ष में नहीं है बल्कि हर कोई यह चाहता है की जिन्होंने गलत किया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए हरपाल ठाकुर ने शहर के सभी सम्मानित नागरिकों समाजसेवी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व्यापरीगण और छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि हमें हमारे धर्म के अनुसार जिसमें कहा जाता है की वसुदेव कुटुंबकम पूरा विश्व हमारा परिवार है और हम बोलते हैं कि प्राणियों में सद्भाव हो तो फिर हम इंसान और इंसान के बीच में नफरत कैसे कर सकते हैं हरपाल ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे परिवार के बच्चे विदेश में जाते हैं तो क्या हम तय कर सकते हैं कि उनके पड़ोस का व्यक्ति किस धर्म का होगा हमारे बच्चे इंदौर भोपाल पढ़ने जाते हैं नौकरी करने जाते हैं तो क्या हम यह तय कर सकते हैं कि हमारी क्लास में कौन होगा हमारे पड़ोस में कौन होगा बस में ट्रेन में सफर करते हैं तो क्या हम यात्रा कर सकते हैं की हमारे बगल की सीट पर कौन बैठेगा

इसलिए यदि हमें हमारे परिवार को और अपने आसपास को सुरक्षित माहौल देना है तो सब जगह हमें प्रेम और स्नेह का माहौल पैदा करना पड़ेगा क्योंकि नफरत कहीं से भी शुरू होकर कहां तक पहुंचेगी यहां आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए मैं शहर के गणमान्य नागरिकों से समाजसेवी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व्यापारी गांव छात्र-छात्राओं युवा साथियों से अपील करता हूं की नफरत का रास्ता हमारे शहर का कभी रहा नहीं है प्रेम और सद्भाव हमारे आष्टा शहर की पहचान है उसे बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है कुछ तथाकथित लोग इतने संवेदनशील मामलों पर भी राजनीतिक रोटियां सकते हैं तो लिए हम सब मिलकर उनको अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दें और हमारे शहर का वातावरण अच्छा करके सभी के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करें प्रशासन अपना काम मुस्तादी से कर रहा है अब हम सब जिम्मेदारों के जवाबदारी बनती है कि हम अपने शहर को प्यार और सद्भाव का उसका मूल स्वरूप दिलाने में आगे आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!