आष्टा । खराब भोजन,अशुध्द पीने के पानी के कारण वीआईटी में पढ़ने एवं हॉस्टल में रहने वाले हजारों विद्यार्थियों द्वारा दो दिन पुर कैम्पस परिसर में जो तांडव किया था,कैम्पस में जम कर तोड़ फोड़,वाहनो में आगजनी की थी।


तांडव के दौरान विद्यार्थियों ने खुल कर वीआईटी प्रबंधन पर आरोप लगाये थे की यहा विद्यार्थियों को खराब भोजन,अशुद्ध पीने के पानी के कारण कई विद्यार्थियों को जवाइंडिस(पीलिया) जैसी बीमारी से ग्रसित होना पड़ा है ।

जब जिम्मेदारों को शिकायत की तो नीचे के अधिकारियों ने शिकायत को गम्भीरता से नही लिया । उसके बाद तब जो हुआ वो सबके सामने था ।


विद्यार्थियों की शिकायत को गम्भीरता से ना लेना कितना महंगा पड़ेगा ये तो समय बतायेगा । 3/4 दिन वीआईटी में अर्द्ध रात्रि में जो तांडव हुआ वो पूरे देश के सामने है । घटना एवं विद्यार्थियों के आरोपो के बाद जिला ओर स्थानीय

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग एवं पीएचई को दिये गये निर्देश पर पीएचई विभाग,स्वास्थ विभाग एवं खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीमें वीआईटी पहुची ओर दोनों टीमो ने खाद्य सामग्री के करीब 25 एवं पीने के पानी के करीब 18 सेंपल लिये ।


मिली जानकारी अनुसार पीएचई विभाग आष्टा की टीम ने कैम्पस में बने बड़े टैंक जिसमे सभी बोरो का पानी स्टोर होता है उसमें से पानी के,जिस टंकी से कैंटीन एवं होस्टल को पानी सप्लाई किया जाता है उसमें से पानी के,सभी होस्टलों में लगे

वाटर कूलरों से,जहां मेस में भोजन बनता है वहा जिस पानी का उपयोग किया जाता है उस पानी का इस तरह कुल 15 स्थानों से पानी के सेंपल पीएचई ने एवं 3 सैम्पल पानी के स्वास्थ विभाग ने कुल 18 सैम्पल पानी के ले कर सीहोर स्तिथ जिला लेब को जांच हेतु भेजे गये है ।


इसी तरह विद्यार्थियों की खराब अशुद्ध भोजन की शिकायत पर दो दिन में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने भी वीआईटी में पहुच कर भोजनशाला, कैंटीन आदि से करीब 25 खाद्य सामग्रियों के सेंपल लिये ओर उन सभी को जांच हेतु भोपाल स्टेट लेब को भेजे गये है ।

आज आई जानकारी अनुसार पीएचई एवं स्वास्थ विभाग ने जो 18 सैम्पल पानी के लिये थे उसमे आई जांच रिपोर्ट में 4 सैम्पलो में बैक्टीरिया पाये गये है ये चारों सैम्पल फैल होने की रिपोर्ट के बाद हड़कम्प मच गया है । सूत्रों के अनुसार पानी के जो 4 सैम्पल फैल हुए है उसमें ई.कोलाई बैक्टीरिया पाया गया है ।


क्योंकि फैल हुए चारो सैम्पलों में जो बैक्टीरिया पाया गया वो कई गम्भीर बीमारियों का जन्मदाता कारण माना जाता है । अब जब पानी के सैम्पलों की रिपोर्ट आ गई है तो उसको लेकर अब शासन और प्रशासन वीआईटी पर क्या कार्यवाही

करता है,वीआईटी इसको लेकर अब क्या सुधार करेगा .? इन प्रश्नों के उत्तर का सभी को इंतजार है । वही अब सभी को खाद्य सामग्री के जो लगभग 25 सैम्पल भेजे गये है उसकी रिपोर्ट का भी सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार है ।

इनका कहना है…
इस मामले में जब आज हमने आष्टा एसडीएम नितिन टाले से जानकारी ली,तब एसडीएम ने बताया की पीएचई ने वीआईटी से जो 18 सैम्पल पानी के लिये थे,उसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है,18 में से 4 पानी के सैम्पल फैल हुए

है,इन चारों सैम्पलों में बैक्टीरिया पाया गया है,हमने उक्त रिपोर्ट की प्रति वीआईटी को भेज कर जिन 4 स्थानों से लिये उक्त सैम्पल में बैक्टीरिया पाया गया है उन सब की साफ सफाई कराने को कहा है..
नितिन टाले एसडीएम अनुविभाग आष्टा
























