आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज कुमार वाडेकर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से ₹1 लाख 37 हजार 420/- रुपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते,15 मोबाईल व 02 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं।


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 29.11.2025 को इछावर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुराडी जोड के पास एक टपरी में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपये की हार-जीत पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर हमराह बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।


आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम
मेहबूब शाह पिता शादिक शाह उम्र 40 साल निवासी किला मोहल्ला आष्टा,
शोएब शेख पिता अब्दुल वहीद उम्र 32 साल निवासी जुमा पुरा आष्टा,
अर्जुन खाती पिता लक्ष्मीनारायण खाती उम्र 64 साल निवासी लाडकुई थाना भैरुंदा,
अकील पठान पिता हबीब पठान उम्र 38 साल निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा,

आबुल खा पिता केशर खां उम् 45 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा,
अजीज खां पिता पीरू खां उम्र 44 साल निवासी पगारिया हाट थाना सिद्दीगंज,
राकेश देवडा पिता कोदर देवडा उम्र 32 साल निवासी कचवेडी थाना हाण्डिया जिला हरदा,
इकबाल खां पिता कमरुद्दीन खा उम्र 35 साल निवासी पगारिया हाट थाना सिद्दीगंज,
अनवर पठान पिता नूर मोहम्मद उम्र 25 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा,
अमन खान पिता मक्सूद खान उम्र 24 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा,

आमीर कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी उम्र 24 साल निवासी कसाई पुरा आष्टा,
सुभान शाह पिता बाबूशाह उम्र 48 साल निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा,
जकरिया खान पिता कलीम खान उम्र 25 साल निवासी बोहरा बाखल आष्टा,
हकीम मंसूरी पिता ईदू खां उम्र 42 साल निवासी मालवीय नगर आष्टा जिला सीहोर है ।

आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पाया गया। सभी आरोपियों को धारा 35 बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया तथा अपराध क्रमांक 435/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस सफलता को अपने खाते में डालने में
थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज कुमार वाडेकर, प्रआर. अनूप विश्वकर्मा, आर.महेन्द्र मीणा, आर. हरिओम परमार, आऱ. वीर सिंह लवाना, आर.चन्द्रकिशोर टिकारे, आर. नरेन्द्र जाट व सै. देवेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
























