आष्टा । वर्षो पूर्व एक समय ऐसा था जब नगर के बुधवारा क्षेत्र में बारिश में जो जल भराव की स्तिथि अब निर्मित होती है वो उस समय नही होती थी । उसका कारण था कि गंज,काछी पूरा,सहित अन्य स्थानों की ओर से जो बारिश का पानी बह कर बुधवारा की ओर आता था वो वार्ड 11 के गंदे नाले से बह कर पार्वती नदी में चला जाता था ।

कुछ
वर्ष पहले गंदी राजनीति,वोट बैंक की राजनीति सहित अन्य कारणों के कारण इस नाले के ऊपर कंक्रीट करा कर ढक दिया गया । इसके कारण वर्षो से नाले की तल से ना ही सफाई हुई,ओर नाले को ढक देने से पानी बहने,की गति भी धीमी हो जाने से पूरा ओवर पानी बुधवारा में फेल जाता है ।

चार दिन पूर्व नगर की कई समस्याओं को ले कर जो बैठक एसडीएम ने ली उस बैठक में भी बुधवारा में जल भराव का मुद्दा उठा उस पर नपा के वरिष्ठ इंजीनियर प्रमोद साहू ने जानकारी दी कि उक्त नाले पर कंक्रीट रोड बन जाने,अतिक्रमण के कारण नाला पैक हो गया है,इस कारण से सफाई नही हो पाती है,तब एसडीएम ने उनसे प्रश्न किया कि जब समस्या का कारण आपको ज्ञात है तो उस कारण का निदान कौन करेगा नपा करेगी या मेरा राजस्व विभाग करेगा ।

उसके बाद बैठक में सीएमओ राजेश सक्सेना ने अवगत कराया कि जल्दी ही पैक नाले से कंक्रीट एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर नाले की सफाई कराई जायेगी । वादे के अनुसार सीएमओ राजेश सक्सेना ने आज से जेसीबी लगा कर नाले को ओपन करने,कंक्रीट हटाने का कार्य शुरू कर जानकारी दी कि

बुधवारा में जो जल भराव की समस्या हर बारिश में आती है उसके निराकरण के लिए वार्ड 11 जुम्मापूरा में गंदे नाले पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । सीएमओ ने बताया कि नपा 6 से 7 दिन में बुधवारा में जो जल भराव की समस्या जिस कारण से आती है

उससे मुक्त कराने के प्रयास एवं कार्य शुरू कर दिया है । कार्य शुरू करने के दौरान सीएमओ राजेश सक्सेना, वार्ड पार्षद जाहिद गुड्डू,दरोगा पप्पू खरे,विनोद सांगते, अमर सांगते,राजेश घेंघट,रितिष सांगते
























