आष्टा । अभी उज्जैन-बड़नगर रोड पर नये नवेले शुरू हुए टोल पर टोल के दादाओं की दादागिरी की खबरे जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है गर्मागर्म बनी हुई है,जिसमे यात्रियों के साथ साथ,वाहन में बैठी महिलाओं के साथ भी टोल के गुंडों ने मारपीट की है,कार के कांच फोड़े है ।

उज्जैन बड़नगर रोड पर टोल कर्मियों की दादागिरी-वी फोटो
अब सोशल मीडिया पर अमलाह टोल का एक वीडियो वायरल हुआ है । इस वीडियो में कुछ लोग एक टोल कर्मी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है । उक्त घटना शुक्रवार की बताई जा रही है ।

जब इस संबंध में अमलाह पुलिस से जानकारी ली गई तो चौकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया की शुक्रवार को टोल को लेकर हल्का विवाद हुआ था,जिसे दोनों पक्षो से चर्चा के बाद समझौता हो गया था,उसके बाद कुछ लोग इकठ्ठा हो कर फिर टोल पर आये और एक टोल कर्मी के साथ मारपीट की ।


घटना के बाद टोल कर्मी पुलिस की शरण मे पहुचा ओर रिपोर्ट दर्ज कराई । अमलाह चौकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया की फरियादी टोल कर्मी नीरज पिता कृपालसिंह जाट की रिपोर्ट पर 4 अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।

इस संबंध में टोल से एक वीडियो भी प्राप्त किया है,वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है । आरोपी कौन थे, कहा से आये थे ये अभी अज्ञात है । मामले की जांच की जा रही है ।


आखिर अमलाह टोल पर ही अक्सर क्यो होता है वाद-विवाद,इसकी तह में जाना होगा पुलिस को


जब से इंदौर भोपाल मार्ग पर उक्त टोल अस्तित्व में आया है,उसके बाद से एक बार नही कई बार इस टोल पर वाद विवाद हुआ है,कई विवाद तो थाने तक नही पहुचे लेकिन जो विवाद थाने तक पहुचे उसको समझना होगा ।

क्या सभी यात्री विवाद करते है,क्या सभी यात्री टोल देने में आना कानी करते है,नही । मतलब साफ है,टोल पर जो कर्मी तैनात होते है उनकी दादागिरी,उनका असभ्य व्यवहार,उनकी मनमानी लगभग इस ही व्यवहार,बोल के कारण टोल पर विवाद होते है


जो कही ना कही यात्रियों के मान सम्मान पर चोट पहुचाते है और विवाद होते है,कई बार गलतियां यात्रियों की भी होती है,तब उन पर कार्यवाही की जाती है,लेकिन क्या आज तक टोल वालो पर कोई कार्यवाही हुई है,नही.?

आखिर क्यों.? जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर को चाहिये आये दिन टोल पर होने वाले विवादों की गहराई में जाये और इन टोल वालो की भी क्लॉस ली जाये.
























