आष्टा । सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का सपोर्ट करने संबंधी पोस्ट डालने वाले जिस युवक शोएब पर आष्टा पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था,जो जेल पहुच चुका है ।

अब उक्त युवक के परिवार के ईनाम खा पिता मुबीन खा वार्ड क्र 2 फातिमा मस्जिद के पास को नगर पालिका ने नोटिश जारी कर उनके वार्ड नम्बर 2 में स्तिथ मकान की रजिस्ट्री,नामान्तरण दस्तावेज,भवन निर्माण की

अनुमति,मकान में चल रहे चिल्ड वाटर व्यवसाय की परमिशन,लाइसेंस,अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि सभी मांगे गये दस्तावेज नोटिश जारी होने के 24 घंटे में नगर पालिका में सीएमओ के समक्ष पेश करने को कहा है ।


विवादित पोस्ट डालने वाला युवक “शोएब सिद्दीकी”

स्मरण रहे अलीपुर के युवक शोएब सिद्दीकी ने गत दिवस अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी,जिसमे उसने अपने को पाकिस्तान का सपोर्टर बताया था । पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के सदस्य थाने पहुचे,ओर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया ।


आष्टा पुलिस ने धारा 152 के तहत किया था मामला दर्ज
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया था । अब नगर पालिका एक्शन में आई है और आज सूचना पत्र जारी कर उक्त सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है ।

इनका कहना है…

राजेश कुमार सक्सेना,सीएमओ नपा आष्टा
नगर पालिका ने एक सूचना पत्र 5 मई को ईनाम खाँ पिता मुबीन खाँ वार्ड 2 फातिमा मस्जिद के पास अलीपुर आष्टा को जारी कर मकान की रजिस्ट्री,नामान्तरण, भवन निर्माण

परमिशन,भवन में चल रहे चिल्ड वाटर व्यवसाय के लाइसेंस,अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज 24 घंटे में नगर पालिका में प्रस्तुत करने को कहा है-राजेश सक्सेना सीएमओ नपा आष्टा
























