आष्टा । आज प्रातः आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सिद्धिकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टीपूपूरा में एक 7 वर्ष का बालक अभिषेक पिता अर्जुन बंजारा अपनी मां के साथ पत्थर बिनने के लिए जंगल मे गए थे । तभी बालक खेलते खेलते समीप के कुएं के पास पहुंच गया और कुएं में गिर गया


जिसकी कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । जब मां ने बालक को कुएं में देखा तब वह सहायता के लिए ग्रामीणों को बुलाने पहुंची । सूचना पर ग्रामीण कुए के पास पहुंचे बालक को निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी ।


बालक को कुएं से निकालने के बाद उसे सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया । जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित किया । सूचना पर आष्टा एवं सिद्धिकगंज पुलिस सिविल अस्पताल आष्टा पहुंची तथा


देहाती नालसी पर सिद्धिकगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया । मृत बालक का पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया । दोपहर बाद गमगीन माहौल में ग्राम टीपूपूरा में उक्त बालक का अंतिम संस्कार किया गया ।
























