Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मई को प्रात: 10:20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10:50 बजे सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचेंगे एवं सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव 12:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 10 मई को प्रात: 09 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचकर सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 03 बजे इछावर तहसील के ग्राम रामनगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 03:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

“सभी दिगंबर जिनालयों में अभिषेक और शांति धारा
देश के जांबाज सैनिकों की रक्षा एवं बिना क्षति के भारत पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करें की भावना के साथ हुई श्री नेमिनाथ मंदिर नेमि नगर सांई कालोनी में शांति धारा करते हुए श्रावक जन”

पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछ कर जिन 26 निर्दोष निहत्थे लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या की थी ,उसके बाद से ही पूरा देश आक्रोश में था और जो कार्यवाही दो दिनों में एयर स्ट्राइक कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई। देश के जांबाज सैनिकों की रक्षा एवं बिना क्षति के भारत आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर शानदार सफलता प्राप्त कर परचम लहराएं

यह कामना भगवान महावीर स्वामी से करते हुए सभी दिगंबर जिनालयों में भगवान की प्रतिमा पर अभिषेक- शांतिधारा कर की गई।हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है। पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढॉंचा एवं सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई में भारतीय सेना बिना किसी क्षति के पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करे इस भावना के साथ श्री चंद्रप्रभु जिनालय गंज में श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा शुक्रवार को सुबह की गई।


विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरना हमला कर निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था ।पूरा देश इस नरसंहार से सदमे में था।भारतीय सेना के पराक्रम ने भारत के ललाट पर विजय तिलक लगाकर बता दिया है कि भारत में जांबाज सैनिकों का बल है। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमि नगर सांई कॉलोनी में देश की सीमा पर सेना के तीनों सेना के जवानों के लिए एवं समस्त भारत देशवासियों की रक्षा –सुरक्षा के लिए शांति धारा में अनुमोदना की गई।


पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थको पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया।

“सांदीपनि सीएम राइज़ विद्यालय में प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार
जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन हमारा कर्त्तव्य : विधायक
राज्यस्तरीय प्रावीण्य सूची में शामिल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान”

निर्माणाधीन सांदीपनि सीएम राइज़ विद्यालय आष्टा में प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का शुभारम्भ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा किया गया|प्राचार्य सितवत खान ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार का लक्ष्य सत्तर हजार पुराने कुएं ,तालाब और बावड़ियो को ठीक करना हैं।

इसी श्रंखला में विद्यालय में प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा हैं| यह नगर की एक प्रसिद्ध बावड़ी हैं जिसका उपयोग नागरिको द्वारा पेय जल के लिए किया जाता रहा हैं| इसके जीर्णोद्धार से भू-जल स्तर में वृद्धि होगी और जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा| निर्माणाधीन विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का समुचित उपयोग करते हुए पानी इस बावड़ी में संचित किया जाएगा ।


विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विधि-विधान से प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया और निर्देशित किया कि जल गंगा अभियान के अंतर्गत इस कार्य को प्राथमिकता से शीघ्रता पूर्वक करे । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जल संरचनाए हमारी विरासत हैं और इनको संरक्षित एवं संवर्धित करना हमारा कर्त्तव्य हैं ।

वर्त्तमान में जल संकट गहराता जा रहा हैं, यदि जल का सही तरीके से संरक्षण कर लिया जाए तो जल संकट हो ही नहीं सकता । इस अवसर पर श्रीमती स्वाति मिश्रा उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,मुकेश सवाले प्रभारी तहसीलदार ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ,प्राचार्य सितवत खान ,एम पी बी डी सी मैनेजर सौरभ जयसवाल ,

राजेश सक्सेना सीएमओ, विद्यालय के शिक्षक अन्त्येश धारवां,एस के सिंगारिया ,सतीश वर्मा , धीरज शर्मा ,राजीव सारसिया ,विजय अड़गले,मनोज बड़ोदिया, विजय हाटेकर ,पंकज कुमार ,आशीष विश्वकर्मा ,नगर पालिका इंजीनियर पी के साहू आदि उपस्थित थे ।
विदित हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की राज्य प्रावीण्य सूची में टॉप टेन में सांदीपनि सी एम राइज़ विद्यालय आष्टा के प्रतिभाशाली

विद्यार्थियों गोविन्द और नकुल प्रजापति ने आठवा और दसवा स्थान प्राप्त किया| जीवविज्ञान संकाय में गोविन्द ने 95.2 और नकुल प्रजापति ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीहोर जिले को गौरवान्वित किया हैं |सीहोर जिले से शासकीय विद्यालयों में केवल सांदीपनि सी एम राइज़ विद्यालय आष्टा के ही दोनों विद्यार्थी राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान सुरक्षित कर पाए ।

इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ,कलेक्टर बाला गुरु के ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति मिश्रा उपाध्याय ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ,पार्षदगण रवि शर्मा, तेज सिंह राठौर ,और अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर और भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने दोनों होनहार विद्यार्थियों को

प्रतीक चिन्ह देकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया एवं आव्हान किया कि अभी आपको रुकना नहीं हैं बल्कि अपने अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित कर बाधाओं को पार करना हैं|
गोविन्द का लक्ष्य मेडिकल क्षेत्र में जाकर एम डी करना और नकुल का लक्ष्य एम बी बी एस करने के पश्चात आई ए एस बनना हैं|

“नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उच्चस्तरीय बैठक में दिए अहम निर्देश”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताज़ा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की लिए प्रेरित और सूचित करें। केंद्रीय और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की चहुंओर सुरक्षा पर अत्यंत विशेष ध्यान दिया जाये। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत कर लें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की अद्यतन सुरक्षा व्यवस्थाओं, नागरिक सुविधाओं की स्थिति और विभागीय समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि किन्हीं भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला अवकाश पर न जाये।


बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड श्री अरविंद कुमार, एडीजी गुप्तवार्ता श्री ए. साईं मनोहर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!