आष्टा । सीहोर जिला धीरे धीरे फ़िल्म निर्माताओं की पसंद का क्षेत्र बनता जा रहा है,सीहोर व उसके आस पास कई फिल्मों की शूटिंग हुई है,कई वेब सीरीज,ओटीटी फिल्मों की जिसमे पंचायत वेब सीरीज की सीहोर के आस पास शूटिंग चल रही है ।


अब फ़िल्म निर्माताओं व इस क्षेत्र में लगे लोगो की निगाह आष्टा क्षेत्र की ओर पड़ी है । आज मराठी फिल्मों के अभिनेता डॉ महेश कुमार,लाइन प्रोड्यूसर राकेश मीणा सहित अन्य लोगो ने आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से उनके कार्यालय पहुच कर मुलाकात की ।



कार्यालय पहुचने पर मराठी फिल्मो के अभिनेता डॉ महेश कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया । अभिनेता डॉ महेश कुमार ने जानकारी दी कि उन्होंने कई मराठी फिल्मों में अभिनय किया है ।

हाल ही में एक फ़िल्म का निर्माण जिसकी पूरी शूटिंग महांकाल की नगरी उज्जैन में हुई है । फ़िल्म का नाम “वामा” है,जो महिला सशक्तिकरण पर बनी है वो 23 मई को पूरे महाराष्ट्र सहित मप्र के इंदौर उज्जैन सहित अन्य शहरों में रिलीज हो रही है ।


इसको लेकर वे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर चुके है । फ़िल्म उद्योग के क्षेत्र में मप्र सरकार कई सुविधाए दे रही है,जिसके कारण इस उद्योग से जुड़े लोग मप्र की ओर रुख कर रहे है ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अभिनेता डॉ महेश कुमार एवं उनके साथ आई टीम के सदस्यो को पूरा भरोसा दिया है की आप आष्टा क्षेत्र को फ़िल्म निर्माण के लिये चुने में वादा करता हु आपको जो भी हो सकती है,जितनी ज्यादा से ज्यादा सुविधाए शासन,प्रशासन स्तर से मिल सकती है उपलब्ध करूंगा ।

मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की, विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उन्हें आष्टा क्षेत्र के प्राचीन पुरातत्व महत्व के देवबड़ला,भंवरा,पार्वती नदी का उदगम स्थल,पार्वती नदी किनारे स्तिथ प्राचीन शंकर मंदिर,रूपकुंड स्थल,तथा कई किमी क्षेत्र में फैला घना जंगल,सेंचुरी,

आदि की जानकारी दी जो फ़िल्म निर्माण हेतु या वेब सीरीज निर्माण के लिये उचित स्थल है । विधायक ने बताया की अगर फ़िल्म निर्माण का क्षेत्र आष्टा बनता है तो हमारे यहा के स्थानीय कलाकारों को भी उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा ।


फ़िल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी सदस्यो ने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को भरोसा दिया है की इस क्षेत्र की प्रमुख लोकेशन का जल्द ही एक बार भ्रमण किया जायेगा ।
इस अवसर पर 23 मई को रिलीज होने वाली अभिनेता डॉ महेश कुमार द्वारा अभिनीत मराठी फिल्म वामा का विधायक सहित सभी उपस्तिथ कार्यकर्ताओ,महिला मोर्चे की बहनों ने ट्रेलर भी देखा ।
























