आष्टा । कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में राशन हितग्राहियों की इकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को 15 मई तक जिले के सभी राशन हितग्राहियों की इकेवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए है ।


आष्टा में करीब 15 राशन दुकानों की बड़ी लापरवाही सामने आने पर
आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा आष्टा अनुभाग की 15 उचित मूल्य की राशन दुकानों पर इकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है ।


और इन दुकानों पर दो,दो हजार रूपये प्रति दुकान पर आंशिक प्रतिभूति राशि का जुर्माना लगाया गया है। आष्टा अनुभाग की सिद्दीकगंज, कजलास, मेहतवाडा, श्यामपुरा, सिंगारचोरी, बरछापुरा, कन्नौदमिर्जी, करूणा भंडार कोठरी, कुरावर, गणेश भंडार जावर एवं आष्टा के वार्ड नम्बर 15,11,17,18,16 में स्थित दुकानों एवं अन्य दुकानों पर कार्रवाई की गई है।
























