सीहोर । दिनांक 06.05.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 03 व्यक्ति सीवन नदी के किनारे पुराने मर्चुरी रूम के पास बनी टपरियों में आईपीएल क्रिकेट मैच पर रुपए पैसों से दाव लगाकर सट्टा चलवा रहे हैं ।

क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से सट्टे पर लगाम लगाने व आरोपीगण को पकड़ने के लिये मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली को टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु व रेड कार्यवाही के लिये रवाना किया गया।


मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये हुये स्थान सीवन नदी किनारे पुराने मर्चुरी रूम के पास बनी टपरी सीहोर पर पहुंचकर छुप कर देखा तो तीन व्यक्ति मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट का मैच लगाकर उस पर रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा चला रहे थे ।

जिन पर रेड कार्यावाही कर 03 व्यक्तियो को पकड़कर कर नाम पता पूछकर उनके पास से सात मोबाइल फोन,एक रजिस्टर,एक मोटरसाइकिल एक एक्टिवा, नगदी 6950 रुपए जप्त किया गया ।


जप्त रजिस्टर में 4 लाख 18 हजार रुपये के लेन देन का हिसाब लिखा है । 03 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में आरोपी 1. सुनील पिता पप्पालाल राय 2. सत्येंद्र उर्फ बाबू पिता रामकिशन राय 3. सोनू पिता रूप सिंह परमार

के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 4(क )सट्टा एक्ट, 3(5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की मोबाइल एवं बैंक खातों की जानकारी निकाल कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।


आरोपियों के पास से , 7 मोबाइल कीमती, एक मोटरसाइकिल पल्सर ,एक होंडा एक्टिवा नगदी 6950,एक रजिस्टर (जिसमें 4 लाख 18 हजार रुपये के लेन देन का हिसाब लिखा है )की जप्ती की गयी। इस प्रकरण में
थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि विक्रम आदर्श, प्र.आर पंकज यादव , प्रधान आर सुशील साल्वे प्र.आर शैलेन्द्र राजपूत, आर. अनिल वर्मा, आर. अमन दुबे,आर. अभिषेक चौहान, आर. तरुण राठौर, आर.अर्पित गुप्ता की विशेष भूमिका रही।
























