
सीहोर। आज रात्रि में करीब एक से दो बजे के मध्य भोपाल से इंदौर की ओर जा रहे अंग्रेजी शराब वियर से भरे ट्राले में अचानक आग लगने से ट्राले में भरी शराब जल कर लगभग पूरी नष्ट हो गई ।

सूचना पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुची । सीहोर से आई फायर बिग्रेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया । आग में उक्त ट्राला भी जल गया । मंडी थाना प्रभारी मायासिंह ने बताया कि उक्त ट्राला जिसमे वियर भरी थी और वो भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था तभी हाईवे पर लालाखेड़ी और सोडा के पास आग लगने से वियर ओर ट्राला जल गया ।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची,फायर बिग्रेड बुलाई गई और आग बुझाई गई । अभी पुलिस को किसी की ओर से कोई रिपोर्ट प्राप्त नही होने से कोई मामला दर्ज नही किया गया है । उक्त ट्राले में भरी शराब में आग कैसे लगी,लगी या लगाई गई ये जांच का विषय है.?

उक्त वियर कहा से भराई थी,कहा जा रही थी अभी पुलिस के पास इसकी भी कोई जानकारी नही है ।
जानकारी के अनुसार भोपाल इंदौर मार्ग पर ग्राम लालाखेड़ी और सोडा के पास एक ट्राले में अचानक आग लगी, आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। फायर चालक आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन को किसी राहगीर ने रात को 1: 20 बजे ट्राले में आग लगने की सूचना दी थी, घटना रात एक बजे होने की बात सामने आ रही है।

फायर ब्रिगेड टीम के आरिफ खान ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना उन्हें मिली तत्काल फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर बड़ी मेहनत से काबू पाया जा सका। जब वह पहुंचे थे तो ट्राले में से आग की लपेटे निकल रही थी और एक तरफ यातायात भी रुका हुआ था । उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्राला और उसमें भरी बियर जलकर नष्ट हो गई है।

बताया गया है कि ट्राले में आग लगी देखकर उसके पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने इस ट्राले के चालक को बताया कि वाहन में आग लग रही है जिसके बाद आग तेजी से फैलती गई और पूरा ट्राला और उसमें भारी बियर डालकर नष्ट हो गई है। वाहन में सवार चालक और क्लीनर आग लगी हुई देखकर वाहन से उतर गए थे। आग लगने से लाखों रुपए की बियर जलकर नष्ट हो गई है।
























