Spread the love

“पाकिस्तान समझ ले ये मोदी जी के नेतृत्व का नया भारत है,पहलगाम में बहनों की मांग से मिटाये सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया है,ये हिंदुस्तान के 140 करोड़ भारतीयों की मांग थी-इंजीनियर गोपालसिंह विधायक”

पूरे देश की यही मांग थी जो रात 1.05 मिनिट पर घर मे घुस कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के जांबाज जवानों ने किया ।

पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछ कर जिन 26 निर्दोष निहत्थे लोगो की आतंकवादियों ने हत्या की थी उसके बाद से ही पूरा देश आक्रोश में था और जो कार्यवाही रात्रि में एयर स्ट्राइक कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई

उससे उन 26 लोगो की आत्मा को शांति मिली होगी । उक्त प्रतिक्रिया आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज पाकिस्तान पर रात्रि में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज व्यक्त की गई ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की ये अब मोदी जी के नेतृत्व का नया भारत है । घटना के बाद मोदी जी ने जो कहा था वो आज हमारे जांबाज जवानों ने कर के दिखा दिया है । ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी जवानों को आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से विधायक ने सेल्यूट किया है एवं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी का देश के नागरिको की भावना अनुरूप जो कार्यवाही हुई उसके प्रति उनका आभार व्यक्त किया है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज तो अभी केवल आतंक के 9 अड्डे ही खत्म किये है,आगे आगे देखो होता है क्या..

“भारतीय सेना के पराक्रम ने भारत के ललाट पर विजय तिलक लगा दिया है -कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष”

कश्मीर में पहलगाम में पर्यटकों पर कायरना हमला कर 28 निर्दोष नागरिकों को आतंक वादियों ने मौत के घाट उतारा था पूरा देश इस जघन्यता से सदमे में था


आपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक क्रियान्वित कर भारतीय सेना ने भारत के उन्नत ललाट पर विजय तिलक लगा कर समूचे भारत को गौरव प्रदान किया है ।

भारत का हर नागरिक सेना के साथ है । वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व के हर कदम के साथ इस मामले में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार ने इस आशय के विचार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना की सराहना की है ।

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला लेने भारत का ऑपरेशन-सिंदूर की आष्टा में खबर के बाद नागरिक टीवी के सामने बैठे,सुनी देखी पूरी खबर”

22 अप्रैल को नापाक इरादों से आये आतंकवादियों ने पहलगाम में लगभग 26 निर्दोष पर्यटकों पर उनका धर्म पूछ कर हिंदुओ की हत्या की थी तभी से पूरा देश इसका बदला लेने की एक स्वर में मांग कर रहा था ।उक्त घटना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा था, आज रात में ऑपरेशन सिंदूर के तहत वैसी ही कार्यवाही की शुरुआत की गई ।

आतंकवादियों ने देश की बेटियों के सिंदूर को मौत के घाट उतारा था आज भारत ने भी उसी तरह ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है और पड़ोसी देश मे हाहाकार मचा दिया है ।

आज जब सुबाह आष्टा में लोग सो कर उठे और खबर लगी की भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है,वैसे ही सुबाह से नगर के नागरिक टीवी खोल कर समाचार चैनलों पर देर रात्रि में भारत की ओर से की गई ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से की गई कार्यवाही को देख रहे है,सुन रहे है और प्रतिक्रिया दे रहे है ।

भारत की ओर से की गई उक्त कार्यवाही की नगर में सभी ने एक स्वर में सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर प्रतिक्रिया दे कर कार्यवाही पर प्रशंसा जाहिर की जा रही है ।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आई वो बता रही है की भारत की उक्त की गई कार्यवाही का पूरा समर्थन किया है…

सोशल मीडिया पर ये आई प्रतिक्रिया

“एक चुटकी सिंदूर की कीमत तू क्या जाने पाकिस्तान”

“ऑपरेशन सिंदूर अधर्म के खिलाफ धर्म युध्द का प्रतीक है”

“मोदीजी बड़े चालू आदमी है
आज मॉक ड्रिल वाली परीक्षा होनी थी पर उससे पहले ही आधी रात को रिजल्ट एनाउंस कर दिया”

“अलीपुर चौराहे पर ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर कांग्रेस ने मनाई खुशी”

भारत द्वारा पाकिस्तान में बैठे आतंक के माफियाओं के खात्मे के लिए सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए अलीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटी गई और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा, अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष तौसीफ उद्दीन,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैज उद्दीन,राजेश यादव,नफीस शाह ,पवन पहलवान,अमरीश नायक,सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!