
आष्टा । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचएसआरसी) की टीम द्वारा सीहोर जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं उत्कृष्ट अंको के साथ एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एनएचएसआरसी की टीम द्वारा 04 मार्च से 28 मार्च तक एनक्यूएएस प्रमाणन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित सेवाओं एवं संपूर्ण केंद्रों की मानक जांच की गई थी।

सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि एनएचएसआरसी की टीम द्वारा बुधनी स्थित सिविल अस्पताल की 09 सेवाओं का आंकलन 91.46 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्रो में सेवदा उपस्वास्थ्य केंद्र को 85.01, भंवरा को 81.05, डोडी को 86.07, बेदाखेडी को 87.08 और गवाखेड़ा 94.05 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं।

श्यामपुर विकासखंड के बिजलोन उपस्वास्थ्य केंद्र को 86.01, मूंडलाखुर्द को 87.07 और गडीबगराज को 87.05 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। भैरूंदा विकासखंड के निमोटा स्वास्थ्य केंद्र को 82.05 और छिदगांव काछी को 79.07 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। इछावर विकासखंड के बिछोली उप स्वास्थ्य केंद्र को 86.05 अंक प्रदान किए गए हैं। सीहोर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंज 80.08 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं।























