आष्टा । माशिमं द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । बच्चों के शानदार प्रदर्शन एवं उन्नत प्राप्तांक को लेकर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं काफी प्रसन्न हैं । बच्चों के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि उनकी मेहनत, शिक्षकों के उत्कृष्ट शिक्षण एवं उचित मार्गदर्शन रंग लाया है ।


स्कूल के शानदार परिणाम को लेकर संचालक भोलू सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों की लगन, मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि बच्चे व अभिभावक मुस्कुरा रहे हैं । विद्यालय प्रबंधन हमेशा प्रयासरत है कि श्रेष्ठ शिक्षकों को नियुक्त कर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दे सके ।


स्कूल के तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है,चाहे वह क्लासरूम को इंटरैक्टिव बोर्ड के माध्यम से स्मार्ट क्लास में तब्दील करना हो, लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल लैब या फिर स्कूल बस को सीसीटीवी एवं जीपीएस से लैस कर विद्यार्थियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाना जैसे तमाम पहलुओं को नया रूप दिया जा रहा है ।
विद्यालय में हायर सेकंडरी में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी


सत्यजीत ठाकुर 91% ,सुमित चन्द्रवंशी 90.2% दीपा मेवाड़ा 90% एवं हाई स्कूल में सचिन मेवाड़ा 96% ,लक्ष्मी ठाकुर 94% एवं निहारिका ठाकुर 92% सहित समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में

अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर विधालय संचालक भोलू सिंह ठाकुर,जीवन सिंह ठाकुर ,प्राचार्या श्रीमती रीना ठाकुर एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
























