आष्टा। संस्कृति विद्यालय सुभाषनगर के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के होनहार छात्र-छात्राओं ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में अपना दवदबा कायम रखा है। कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक वाणिज्य संकाय से हिरेन्द्र मितवाल ने सर्वाधिक 456/500 में 91.5 प्रतिशत अंक अर्जित किये,

द्वितीय स्थान पर अनमोल सावलकर 86 प्रतिशत, उम्मुकुलसुम 86 प्रतिशत, इशिका चैधरी 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 10वीं में दीपिका ठाकुर ने 460/500 में 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था में प्रथम स्थान अर्जित किया।

सौजन्य:-आष्टा हैडलाइन

द्वितीय स्थान पर पायल मेवाडा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, वही हार्दिक पालीवाल ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहे। संस्था के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की हैं।
























