सीहोर । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषित किए। हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 22,306 परीक्षार्थी शामिल हुए और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले के 18,285 परीक्षार्थी शामिल हुये।

हाई स्कूल परीक्षा में सीहोर जिला 85.54 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी में 82.92 प्रतिशत के साथ सीहोर जिले ने बारहवॉ स्थान प्राप्त किया है।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुये जिले के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा में अनुर्तीण रहे छात्रों से कहा है कि वे निराश न हों और पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की पुन: तैयारी करें। सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी।
“हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन में जिले के तीन छात्र”

हायर सेकेण्डरी परीक्षा जीव विज्ञान समूह में जिले के तीन छात्रों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। न्यू मोनालिसा स्कूल सीहोर के छात्र पार्थ राठौर ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

पार्थ के पिता श्री रीतेश राठौर शिक्षक हैं तथा माता श्रीमती कल्पना राठौर ग्रहणी हैं। सीएम राईज स्कूल आष्टा के छात्र गोविंद ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान तथा सीएम राईज स्कूल आष्टा के ही छात्र नकुल प्रजापति ने भी जीव विज्ञान समूह में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

“हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन में जिले के तीन छात्र”
हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जिले के तीन छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। दीनदयाल कॉन्वेंट हाई स्कूल सीहोर के छात्र ऋषभ पंवार तथा होली एंजल्स हाई स्कूल आष्टा के छात्रा भूमिका मेवाड़ा ने प्रदेश में सातवॉ स्थान प्राप्त किया है। वहीं होली एंजल्स हाई स्कूल आष्टा के ही छात्र अरहम जैन ने प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त किया है।
























