सीहोर । 02 मई को सीहोर में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी थी । इस घटना ने शहर के नागरिको,व्यापारियों को भी चिंता में डाल दिया था । घटना के बाद फरियादी इरशाद पिता इकबाल कुरैशी उम्र 25 साल निवासी मुकरी मोहल्ला गंज सीहोर ने रिपोर्ट किया कि नर्सरी मस्जिद पुराना बस स्टैंड पर मे व रिसालत पिता बशारत कुरैशी रियासत भाई के घर के सामने 3:30 करीब ऑटो लेकर खड़े थे ।


तभी वहीं पर अमन पिता पप्पू खान आया तो रिसालत उससे अपने उधारी के पैसे मांगने लगा । तब अमन ने पैसे देने से मना कर दिया वह गाली गुप्ता कर वहां से चला गया । कुछ समय बाद 4:00 बजे करीब अमन पिता पप्पू अपने भाई बाबू पिता पप्पू खान निवासी लाल मस्जिद के पास सीहोर के साथ आया और दोनों रिसालत कुरैशी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे ।


रिसालत ने इन्हें गाली देने से मना किया तो बाबू खान रिसालत के साथ जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा । तभी अमन खान ने अपनी कमर में से एक देशी कट्टा निकाल कर रिसालत पर जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी । जो रिसालत के दाहिने तरफ पसली पर लगी तथा यह दोनों वहां से भाग गए ।


फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 340/25 धारा 109,296, 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।


पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई । 4 मई को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर को

गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस का खाली खोखा जप्त किया गया । जप्त देशी कट्टा आरोपी के पास कहा से आया,कहा से खरीदा,किसने बेचा,जिसने बेचा उसने ओर किस किस को उक्त हथियार बेचे है..? ये बड़ी जांच के बिंदु है ।


पुलिस
आरोपी से उक्त देसी कट्टे के संबंध में पूछताछ तो कर रही है । आरोपी को आज सीहोर न्यायालय पेश किया जायेगा एवं अन्य एक फरार आरोपी बाबू खान की तलाश की जा रही है

अभी पकडे गये आरोपी का नाम अमान खान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास बताया गया है । आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा पुलिस ने जप्त किया है ।


कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव ने चर्चा में बताया की आरोपी के पास से जो देशी कट्टा जप्त हुआ है उसको लेकर आरोपी से पूछताछ के लिये दो दिन का रिमांड की मांग न्यायालय से की जा रही है ।

देशी कट्टा कहा से लिया गया,किसने बेचा इसकी तह में जाने की तैयारी में है । इस मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि राजेंद्र ऊईके, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा,आरक्षक विवेक दागी, महिला आरक्षक सोनम मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
























