नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं सफाई मित्रों की सुविधा के लिए नगरपालिका ने 50 हाथ कचरा गाड़ियां क्रय की, जिन्हें नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित पार्षदों की उपस्थिति में सफाई मित्रों को सौंपी गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सफाई मित्रों को कचरा गाड़ी सौंपते हुए कहा कि किसी भी नगर, प्रदेश एवं देश को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सफाई मित्रों का अहम योगदान रहता है।

सफाई मित्रों का काम जितना कठीन है जिसे हर कोई नही कर पाता, उतना ही सेवाभावी भी है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सफाई मित्रों का सहयोग करें।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत लगभग 50 हाथ कचरा गाड़ी क्रय की गई है। सीएमओ श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य में संसाधनों का होना बहुत जरूरी है, संसाधनों के अभाव में कार्य प्रभावित होते है।


सीएमओ श्री सक्सेना ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगरपालिका आष्टा को टाॅप-10 में लाने के लिए नगरपालिका का सहयोग करने नगरवासियों से अपील की। इस अवसर पर पार्षदगण हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, सुभाष नामदेव, डाॅ. सलीम खान, तारा कटारिया, शेख रईस, अतीक कुरैशी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, राजेश घेंघट, सुनील सांगते, हेमंत चंडाले आदि मौजूद थे।

“जल ही जीवन है,इसे व्यर्थ ना बहाये,
जनता को पानी भी पिलाये ओर पानी भी बचाये ये आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है-गोपालसिंह इंजीनियर
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विधायक ने आष्टा की 6 पंचायतो को विधायक निधि से सौपे 6 पानी के टैंकर,सरपंचों ने किया आभार व्यक्त”


जल ही जीवन है, जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही हम सब उपयोग करे,व्यर्थ में पानी को बर्बाद ना होने दे,क्योकि आज बूंद बूंद पानी का महत्व है। भीषण गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है,ग्रामीण क्षेत्रो में जमीनी जल स्तर धीरे धीरे नीचे उतरता जा रहा है ।

आने वाले दिनों में गर्मी का पारा ओर बढेगा ऐसे में किसी को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने विधायक निधि से आष्टा क्षेत्र की 6 पंचायतो को 6 पानी के टैंकर उपलब्ध कराए है ।

मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत निपानिया, टांडा, कचनारिया, सेंधोखेड़ी, भीलखेड़ी सड़क, अरोलिया आष्टा को विधायक कार्यालय पर एक सादे समारोह में सभी पंचायतो के सरपंचों को पेयजल हेतु टैंकर प्रदान किये ।

विधायक ने सभी टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से गमी में जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या भी दूर होगी।

विधायक ने सभी सरपंचों से आव्हान किया कि वे सभी अपनी अपनी पंचायतो में देश के प्रधानमंत्री जी का यह संदेश भी पहुचाये की हम किस तरह पानी को बचा सकते है जरूर बचाये एवं इस बार आने वाली बारिश में गांव का पानी गांव में ओर खेत का पानी खेत मे रहे को लेकर भी अभियान चलाना चाहिये ताकि जमीनी जल स्तर बढे ।

टैंकर वितरण के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित सचिव,ग्रामीणजन,भाजपा के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे ।
सभी सरपंचों ने पंचायत की ओर से विधायक का टैंकर प्रदाय किये जाने पर विधायक जी का आभार व्यक्त कर उनका स्वागत सम्मान किया

“देशद्रोह के आरोपी शोएब को आष्टा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश, न्यायालय ने भेजा जेल”

आष्टा नगर के अलीपुर क्षेत्र में रहने वाले शोएब सिद्दीकी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई एक विवादित पोस्ट जिसमें उसने अपने आप को पाकिस्तान का सपोर्टर बताया था । उक्त पोस्ट वायरल होने के बाद से ही पूरे नगर में उसके खिलाफ कार्यवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त था । कल हिंदू संगठनों द्वारा आष्टा एसडीएम को भी एक ज्ञापन सोपा गया था ।


जिसमें मांग की गई थी कि पाकिस्तान के इस सपोर्टर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । पुलिस ने उक्त आरोपी को बीएनएस की धारा 152 के तहत गिरफ्तार कर आज आष्टा न्यायालय में पेश किया गया । आष्टा न्यायालय ने इस पाकिस्तान के प्रेमी युवक को जेल भेज दिया ।

स्मरण रहे इस युवक द्वारा इसके इंस्टाग्राम आईडी पर इसने लिखा था “घमंड तो इस बात का है,इंडिया में रह कर,पाकिस्तान को सपोर्ट करता हु” उक्त पोस्ट के वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त था । कल हिन्दू संगठनों ने आष्टा थाने पहुच कर इस पाकिस्तान सपोर्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

पुलिस ने इसके खिलाफ धारा 152 के तहत मामला दर्ज कर इसको गिरफ्तार किया । उक्त पोस्ट के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी शोएब को आज आष्टा थाना पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया ।
जिसे न्यायालय द्वारा भेज दिया गया
“गुलाल बाई बड़जात्या का निधन,निवास से निकली अंतिम यात्रा,विश्रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार”

दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत सेठ कल्याणमल बड़जात्या की पूत्रवधू एवं सेठ निर्मल कुमार बड़जात्या की धर्मपत्नी तथा मनोज, मनीष एवं मुकेश बड़जात्या की माताश्री श्रीमती गुलाब बाई बड़जात्या का आज इंदौर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया।श्रीमती गुलाब बाई बड़जात्या के निधन का समाचार सुनकर नगर में शौक की लहर छा गई।


उनके पुराने सब्जी मंडी स्थित निवास से शाम को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जिसमे बड़ी संख्या में समाज जन,व्यापारी,गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए ओर उनेह अंतिम बिदाई दी। मुक्ति धाम पर उनके पुत्रों मनोज, मनीष और मुकेश बड़जात्या सहित परिवार जनों ने मुखाग्नि दी । श्रीमती गुलाब बाई बड़जात्या के निधन पर सभी उपस्तिथ नागरिको ने सामूहिक मौन श्रद्धांजलि अर्पित की ।

“लिखते लिखते आई खबर….”
सिद्दीकगंज पुलिस ने मप्र बिधुत वितरण कंपनी लिमिटेड सिद्दीकगंज के कनिष्ठ यंत्री मनीष अहिरवार की रिपोर्ट पर राकेश सिसोदिया एवं धर्मेन्द्र परमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया,उक्त जानकारी सिद्दीकगंज पुलिस ने प्रेस को दी…
