
आष्टा । आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना क्षेत्र के अलीपुर में रहने वाले एक मुस्लिम युवक शोएब सिद्दीकी ने रात्रि में करीब 10.30 पर पाकिस्तान के समर्थन में अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट डाल कर उसने अपने को पाकिस्तान का सपोर्टर बताया ।

रात्रि में उक्त पोस्ट वायरल होने के बाद ही नगर में हलचल के साथ आक्रोश नजर आने लगा था,लेकिन पार्वती थाना पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इस लापरवाही का परिणाम यह रहा कि उक्त पाक सपोर्टर युवक गायब हो गया। नही तो पुलिस चाहती तो उसे रात्रि में ही दबोच लिया जाता । इस लापरवाही को एसपी सीहोर को संज्ञान में लेना चाहिये क्योंकि मामला अति गम्भीर है ।


“इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो किया पोस्ट”
उक्त युवक शोएब सिद्दीकी ने रात्रि में करीब 10.30 बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो लोड किया था। जिसमे उसने लिखा था ” घमंड तो इस बात का है,इंडिया में रह कर.!! पाकिस्तान को सपोर्ट करता हु.!!


उक्त पोस्ट वायरल होते ही,चर्चा में आ गई । नागरिको ने इसे अति गम्भीरता से लिया और सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर इस पाक समर्थक युवक के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा, लेकिन पार्वती थाना पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई और युवक भाग गया

“हिन्दू संगठन आज सुबाह आष्टा थाने पहुचे,कराया मामला दर्ज*

सुबाह तक जब उक्त युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई तब आज प्रातः हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कालू सोनी समर्थकों के साथ पार्वती थाने पहुचे ओर इस पाक समर्थक की शिकायत कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।

आरोपी युवक पार्वती थाना क्षेत्र का है,पर फरियादी आष्टा थाने पहुचे थे । पुलिस ने आष्टा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़ने टीम गठित की । गठित टीम को जल्द ही सफलता मिल गई और आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में ले कर उससे पूछताछ शुरू की।

हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने आरोपी युवक पर वीएनएस की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया ।
“हिन्दू संगठनों सहित अन्य राष्ट्रवादियों ने निकाला जुलूस एसडीएम को सौपा ज्ञापन”

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हिन्दू उत्सव समिति,राष्ट्रीय बजरंग दल,व्यापार महासंघ,भाजपा सहित अन्य संस्थाओं,संगठनों ने सुभाष चौक से एक बाइक रैली निकाली ओर तहसील पहुच कर एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा को एक ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि उक्त पाक प्रेमी की,उसके परिवार की गहराई से जांच हो ।

उसके मकान पर बुलडोजर चले,आरोपी युवक जो पाक प्रेमी है तो उसे भारत सरकार,प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ क्यो मिले.? उसकी जांच हो और सभी का लाभ देना बंद करे। एसडीएम ने भरोसा दिया कि नियमानुसार जो भी कार्यवाही हो सकती है वो की जायेगी, पुलिस भी अपने स्तर पर कार्यवाही कर रही है ।
ज्ञापन के दौरान कालू भट्ट,कालू सोनी,रूपेश राठौर,रवि सोनी,मनीष धारवा, विशाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
“पुलिस ने प्रेस को ये दी जानकारी”

आज एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने प्रेस को एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कल रात्रि में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने को पाकिस्तान का सपोर्टर बताने वाले युवक शोएब पिता मुबीन सिद्दीकी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले ही लिया है । आज सुबाह से ही पुलिस इसकी खोज में जुटी हुई थी ।

आज थाना आष्टा में फरियादी भविष्य भट्ट अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति आष्टा द्वारा शिकायत की गई की एक व्यक्ति जिसने अपनी इंस्टाग्राम आई डी पर बीती रात पाकिस्तान समर्थित वीडियो पोस्ट किया है।

मामले की गंभीरता को देखता हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन विभिन्न टीम गठित की गई। आरोपी की पहचान शोएब सिद्दीकी पिता मुबीन सिद्दीकी उम्र 20 साल निवासी अलीपुर आष्टा के रूप में की जाकर उसे अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण में थाना आष्टा में अपराध पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही की जावेगी।

इनका कहना है…
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले युवक पर कार्यवाही हेतु हिन्दू संगठनों ने आज एक ज्ञापन सौपा है, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस कार्यवाही कर रही है,प्राप्त ज्ञापन में संगठन द्वारा जो मांग की है उस पर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी-श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा एसडीएम आष्टा